Jamshedpur: वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता लड़ेंगी एमएलए का चुनाव

0

Jamshedpur:  मीडिया जगत को एक लंबे समय पहले अलविदा कह चुकी वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल वरिष्ठ पत्रकार ने आगामी जमशेदपुर पश्चिम से विधानसभा चुनाव में खड़े होने का ऐलान किया है. हालांकि वह इस समय किसी भी पार्टी से जुड़ी हुई नहीं है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि वह निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं. खैर अभी चुनाव में काफी समय बाकि है. ऐसे में कुछ भी हो सकता है लेकिन वरिष्ठ पत्रकार अमृता ने राजनीति में उतरने की दिलचस्पी जाहिर की है.

”राजनीति गंदी होती है”

आपको बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा से चुनाव लड़ने वाली हैं. वह बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं. यह ऐलान उन्होंने रविवार को साकची के एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान किया. वरिष्ठ पत्रकार अमृता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा है कि ”बुद्धिजीवियों को राजनीति में आना चाहिए, क्योंकि लोगों को लगता है कि राजनीति गंदी है. जब बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे तो जनता भी अपने वोट की चोट बदल सकेगी.”

Also Read: Journalist Honored: न्यूजीलैंड की संस्था ने वरिष्ठ पत्रकार को किया सम्मानित

पत्रकार वार्ता में ये लोग रहे मौजूद

इसके आगे बोलते हुए वरिष्ठ पत्रकार ने कहा है कि, ”यह इलाका समस्याओं से ग्रस्त है. यहां भारी वाहनों से जाम से लोगों का जनजीवन अस्त – व्यस्त है. शहर में दो प्रकार की नागरिक सुविधाएं हैं. इस दोहरी व्यवस्था से छुटकारा पाने के लिए बेहतर बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवा की आवश्यकता है. वह इन समस्याओं के निराकरण पर काम करेंगी. इस पत्रकार वार्ता में ग्रेजुएट कॉलेज की पूर्व प्राध्यापक डॉ. रागिनी भूषण, अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू और आईटी टीम के राहुल चंद्रा, आशीष सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More