Varanasi: मारवाड़ी समाज के चुनाव में प्रदीप तुलस्यान अध्यक्ष एवं मनोज जाजोदिया बने प्रधानमंत्री

पहली बार समाज हित मे हुआ सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन

0

Varanasi: मारवाड़ी समाज के सत्र 2024 – 2026 के लिए चुनाव प्रक्रिया रविवार को वाराणसी के लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में संपन्न हुई. चुनाव अधिकारी दीपक बजाज, अनिल जाजोदिया, सीए कमलेश अग्रवाल के सहयोग से मारवाड़ी समाज के संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी, मंत्री उमाशंकर अग्रवाल, पुरुषोत्तम जालान, महेश चौधरी, गोविंद केजरीवाल, भरत सराफ, संजीव कुमार शाह ने समस्त चुनावी प्रक्रिया पूरी की. सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जालान मंटू के नेतृत्व में साधारण सभा का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के प्रधानमंत्री महेश चौधरी द्वारा पिछले वर्ष के कार्यक्रमों का उल्लेख किया गया.

कोषाध्यक्ष सीए अशोक कानोड़िया ने पिछले सत्र का आय व्यय प्रस्तुत किया. इसके पश्चात चुनाव अधिकारी दीपक बजाज ने बताया कि चुनाव में 10 पदों के लिए 17 लोगों ने आवेदन किया, वहीं 16 कार्यकारिणी के 16 पदों के लिए 32 आवेदन आये. इसमें पहली बार समाज के हित में पदाधिकारी पद पर से सात लोगों ने एवं कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 16 लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद शेष प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. चुनाव अधिकारी दीपक बजाज ने सभी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों का परिचय व स्वागत किया.

ये पदाधिकारी निर्वाचित घोषित

पदाधिकारियों मे अध्यक्ष पद पर प्रदीप तुलस्यान, प्रथम उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार खेमका, द्वितीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल शक्ति ट्यूब, संयुक्त मंत्री राम बूबना, भंडार मंत्री सुनील कुमार धानुका, प्रचार मंत्री सुरेश तुलस्यान, सांस्कृतिक मंत्री पराग मोदी, समाज कल्याण मंत्री मनीष लोहिया निर्वाचित घोषित किये गए.

16 कार्यकारिणी सदस्य के रूप में आनंद स्वरूप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल सलोनी, अशोक अग्रवाल जनरल इलेक्ट्रिक, अशोक गिनोडिया, दिलीप खेतान, हेमदेव अग्रवाल, जगदीश झुनझुनवाला, कृष्ण गोपाल तुलस्यान, मनीष कुमार शाह, प्रमोद सराफ, सचिन रतेरिया, संजय अग्रवाल अग्गू, डॉ. संजीव अग्रवाल, श्री नारायण खेमका, श्याम सुंदर प्रसाद, विष्णु कांत अग्रवाल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए.

Also Read : Maldives Controversy: भारत से दुश्मनी मालदीव को कर देगा बर्बाद !

मारवाड़ी समाज राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी के समान

इस मौके पर नवनिर्वाचित लोगों ने अग्रसेन महाराज की चित्र पर पुष्प चढ़ाकर आशीर्वाद लिया. अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान ने कहा कि मारवाड़ी समाज राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी के समान है, जिसने सदैव राष्ट्र हित में योगदान दिया है. राष्ट्र व समाज हित में हमारा संगठन आगे भी उसी तरह योगदान करता रहेगा. सबका साथ सबका विकास व हमारे अग्रज अग्रसेन महराज के पद चिन्हों पर चल कर कार्य करुंगा व निर्वाचित प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज हमेशा गरीबों व अहसाय समाज के बच्चो को आगे बढ़ाने में मदद करता रहेगा.

समाज हित में कार्य करुंगा. संरक्षक मंडल के मंत्री उमाशंकर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मारवाड़ी समाज की एकता ही समाज को बढ़ाने में मदद करता है. संरक्षक मंडल के अध्यक्ष रमेश कुमार चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अग्रसेन महाराज की जय भारत माता की जय मारवाड़ी समाज द्वारा समाज के विकास के लिए कार्य करता रहुंगा. अधुरे निर्माण कार्य को सबके सहयोग से किया जाएगा.कार्यक्रम का संचालन महेश चौधरी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कृष्ण कुमार खेमका ने किया। बैजनाथ भालोटिया, अनुज डीडवानिया मदन मोहन पोद्दार पवन कुमार अग्रवाल, CA विनोद जिन्दल अजय खेमका पवन कुमार अग्रवाल आदि लोग मौजूद थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More