BHU : अब फिर पुराने भवन में शुरू हुई अस्पताल की इमरजेंसी सेवा

सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में इमरजेंसी को किया गया शिफ्ट

0

बीएचयू के Super Specialty Block से इमरजेंसी को पुराने स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है. अब उस ब्लाक में एमआरआई व सीसी स्कैन की जांच होगी. इसके लिए जल्द ही मशीनें लगा दी जाएंगी. अगले माह से मरीजों को इस सुविधा का लाभ मिलने की उम्मीद है.

Also Read : Winter Tips : शीतलहर से बचें, अपनाएं ये टिप्स

पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में चल रहा था काम

आईएमएस के निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार ने सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल में मशीनें लगाने के लिए शुक्रवार को जगह देखी. जल्द ही मशीनें स्थापित कर अगले माह से जांच शुरू कराने की तैयारी है. दरअसल बीएचयू की पुरानी इमरजेंसी बिल्डिंग में काम चल रहा था. इसकी वजह से इमरजेंसी को सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में संचालित किया गया. करीब डेढ़ साल बाद इमरजेंसी को पुराने भवन में शिफ्ट कर दिया गया है. सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक के खाली स्थान पर जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी. निदेशक ने बताया कि सीएसआर के तहत मशीनें पहुंच चुकी हैं. जल्द ही इन्हें ब्लाक में स्थापित करा दिया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More