Varanasi : पुलिस चौकी के पास जज दंपती के सामने कार चालक की पिटाई, लूट

0

Varanasi : वाराणसी में बाबतपुर पुलिस चौकी के पास जज दंपती के सामने सरेराह उनके कार चालक के साथ मारपीट व लूट की घटना हुई. इस मामले में जज दंपती के कार चालक कपसेठी थाना क्षेत्र के तक्खू की बौली निवासी विजय कुमार वर्मा की तहरीर के आधार पर फूलपुर थाने में डकैती सहित अन्य आरोपों में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है.

दुस्साहसिक ढंग से दिया वारदात को अंजाम

भुक्ताभोगी विजय कुमार वर्मा ने पुलिस बताया कि वह वाराणसी की सिविल कोर्ट में कार्यरत एक जज दंपती की कार का चालक है. 23 दिसंबर को वह जज दंपती और उनकी बच्ची को लेकर लखनऊ से वाराणसी कार से आ रहा था. शाम लगभग चार बजे बाबतपुर पुलिस चौकी के पास चाय पीने के लिए कार रोकी. दुकान से चाय लाकर जज दंपती को दिया और खुद बाहर खड़ा होकर चाय पीने लगा. इस बीच एक व्यक्ति आया और अचानक उसकी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठने लगा. उसने मना किया और बताया कि कार के पीछे की सीट पर बैठे हुए दंपती जज हैं. कार के आगे-पीछे न्यायाधीश भी लिखा हुआ था. इसके बावजूद व्यक्ति ने जबरन कार में बैठने का प्रयास किया.

आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार – पुलिस प्रशासन

विजय कुमार वर्मा ने बताया कि विरोध करने पर वह व्यक्ति गालीगलौज करते हुए उसकी लात-मुक्के से पिठाई करने लगा. उस व्यक्ति के द्वारा मारपीट शुरू किए जाते ही सड़क पर खड़े चार-पांच अन्य लोग भी आ गए. वे भी उसके साथ गालीगलौज करते हुए उसे पीटने लगे। विजय ने कहा कि उसके साथ मारपीट करने वालों ने उसकी जेब में मौजूद लगभग 1300 रुपये और जरूरी कागजात भी छीन लिया. किसी तरह से वह भाग कर बाबतपुर पुलिस चौकी के अंदर गया और घटना की जानकारी दी. उधर, इस संबंध में फूलपुर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Also Read : Varanasi : काशी की अंतरगृही परिक्रमा यात्रा में उमडा आस्‍था का सैलाब

कार क्षतिग्रस्त करने का प्रयास

विजय कुमार वर्मा ने बताया कि बदमाश उसे पीटने के साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहे थे. उसकी पिटाई और कार तोड़ने का प्रयास देखकर जज दंपती भी भयभीत हो गये थे. चालक ने पुलिस को बताया कि जज दंपती की कार में जबरन बैठने का प्रयास और मारपीट शुरू करने वाले व्यक्ति को सभी लोग मास्टर साहब कह रहे थे उस व्यक्ति की पहचान भी पुलिस से कराई गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More