‘फुकरे रिटर्न्स’ से भोली पंजाबन के रूप में वापसी करेगी : ऋचा
‘फुकरे’ फिल्म आप ने देखी होगी बस तैयार हो जाइये उसके दुसरे पार्ट के लिये फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ से भोली पंजाबन के रूप से वापसी करेगी अभिनेत्री ऋचा चड्ढा उनका कहना हैं कि दर्शक उनकी इस फिल्म को भी सराहेगे क्योकी यह कोई कमतर फिल्म नहीं है इस बात से काफी खुश हैं कि दर्शक इसके पहले पार्ट को काफी सराह चुके हैं । अगर दर्शक के तौर पर उनकी फेवरेट फिल्म ‘फुकरे’ और ‘मसान’ हैं जिन्हे वो आम तौर पर कई बार देख सकती हैं ।
हर बार फिल्म से नई चीजे नोटिस की हैं
ऋचा ने यहां बताय की , “फिल्म में मैंने कुछ चीजें या अलग चीजें नोटिस की हैं.. जब भी मैं ‘फुकरे’ देखती हूं.. मैंने इसे सिनेमाघर में पांच या छह बार देखा है और हर बार मुझे कुछ नया मिला, क्योंकि हर दृश्य में बहुत कुछ घटित होता है।” हर सीन कुछ ना कुछ सीख देता है जैसा कि आप के जीवन में वह चीजे हो चुकी हैं।
read more : गैरहाजिर सांसदो की पीएम ने लगाई क्लास
‘मसान’ और ‘फुकरे’ कई बार देख सकती है।
उन्होंने आगे कहा, “..फुकरेऔर ‘मसान’ भी! मैं एक दर्शक के तौर पर आपको बता सकती हूं कि मैं ‘फुकरे’ और ‘मसान’ कई बार देख सकती हूं। सीक्वल फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ कहीं ज्यादा रोमांचक हैं। ‘भोली पंजाबन’ के रूप में मेरा किरदार अब ज्यादा आक्रामक है।”
read more : 30 बच्चों की मौत की खबरें भ्रामक हैं : प्रदेश सरकार
साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फैजल, मनजोत सिंह और ऋचा ने काम किया है। फिल्म का पहले पार्ट को दर्शको ने खूब पंसद किया था ।
इसकी सीक्वल फिल्म ‘फुकरे रिटर्न्स’ आठ दिसंबर को रिलीज हो रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)