वाराणसी : प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से कटिंग मेमोरियल तक करेंगे रोड शो

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसम्बर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे. अपने 42वें दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री इस बार बाबतपुर एयरपोर्ट से कटिंग मेमोरियल ग्राउंड नदेसर तक रोड शो करेंगे. इस दौरान सड़क के दोनों ओर पार्टी के लोग खड़े होकर उनका स्वागत करेंगे.

भाजपा के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं. काशीवासी अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत करने को तैयार हैं.

Also Read : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : राष्ट्रपति, राज्यपाल के साथ मंचासीन होंगे छह अतिथि

आसपास के लोगों के जमा कराये जा रहे लाइसेंसी असलहे

उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर परिसर और बरकी में होने वाले कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री की जनसभा की सफलता के लिए जिले के आठों विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क शुरू कर दिया गया है. इस बार विशेष फोकस जनसभा स्थल के निकटवर्ती विधानसभा क्षेत्र सेवापुरी और रोहनिया पर है. बरकी गांव में प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल पर एडीसीपी गोमती जोन सरवनन टी. समेत अन्य अधिकारी पहुंचे. ड्रोन की मदद से सभास्थल के आसपास के गांवों का जायजा लिया. बरकी व आसपास के गांवों में पुलिस व स्थानीय खुफिया ईकाई को सक्रिय किया गया है. इसके साथ ही बरकी, मिल्कीपुर, सिखड़ी, कमलहा, बेलवा, पूरेनंदा, सकलपुर, पूराशिवा व आसपास के गांवों के लोगों के लाइसेंसी असलहे जमा कराये जा रहे हैं. सभास्थल पर वाटरप्रूफ पंडाल, मंच व सेफ हाउस के अलावा हेलीपैड और वाहन पार्किंग स्थल का काम 16 दिसम्बर की शाम तक पूरा कर लिया जाएगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More