साईकिल से पूरे देश की सैर करेगा मृणाल

0

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए रायपुर के मृणाल ने अनूठी पहल की है।  28 वर्षीय युवा मृणाल गजभिए 15 अगस्त से साइकिल से भारत भ्रमण की तैयारी में है। उनकी यात्रा का प्रमुख उद्देश्य देश के दुर्गम और अंदरूनी क्षेत्रों में पहुंचकर वहां के जनजातियों को जानना और उनकी संस्कृति तथा खान-पान और बोली को समझना है। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा देना है।

पर्वतारोहण का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है

read more :   30 बच्चों की मौत की खबरें भ्रामक हैं : प्रदेश सरकार

इस पूरी यात्रा की डॉक्यूमेंटरी फिल्म भी बनाई जाएगी। गजभिए अपनी यात्रा के प्रथम चरण में रायपुर से गुजरात, द्वितीय चरण में रायपुर से कन्याकुमारी, तृतीय चरण में रायपुर से लद्दाख और चतुर्थ चरण में रायपुर से भूटान होते हुए पश्चिम बंगाल का भ्रमण करेंगे। इस दौरान वे जिन क्षेत्रों में जायेंगे वहां की जीवन शैली और संस्कृति का अध्ययन करेंगे।उन्होंने उत्तराखंड राज्य के तहसील भटवारी के ग्राम कोटियाल स्थित संस्थान से पर्वतारोहण का प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है।

यात्रा का नाम ‘इनसाइड जर्नी’ है

इस यात्रा के दौरान गजभिए विभिन्न राज्यों के ग्रामीण अंचल से होते हुए अपनी यात्रा पूरी करेंगे। इससे पहले मृणाल ने एक वर्ष पहले 24 अप्रैल 2016 से 24 जून 2017 तक पूरे छत्तीसगढ़ का भ्रमण किया गया था। उनके द्वारा 26 जिलों में पहुंचकर दो हजार 345 किलोमीटर की यात्रा दो माह में पूरा किया गया था। इस यात्रा का नाम ‘इनसाइड जर्नी’ है।

सोलो साइकिल टू फोर कार्नर ऑफ इंडिया’ के लिए बधाई

लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत से शुक्रवार को मृणाल गजभिए ने सौजन्य मुलाकात की थी। मूणत ने मृणाल को उनकी यात्रा ‘सोलो साइकिल टू फोर कार्नर ऑफ इंडिया’ के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More