Wather Update : चक्रवाती तूफान ने बिगाड़ा मौसम का मिजाज
Wather Update : उत्तर प्रदेश के 25 शहरों में 24 घंटे में 1.1 मिली. बारिश रिकॉर्ड की गई. शनिवार के लिए भी मौसम विभाग ने 12 शहरों में हल्की बारिश की संभावना जताई है. बारिश का दौर 5 दिसंबर तक जारी रहेगा. इस दौरान पश्चिमी यूपी के 15 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. 24 घंटे में सबसे ठंडा शहर अयोध्या रहा. वहां रात का न्यूनतम तापमान 11.5°C दर्ज किया गया. इसे चक्रवाती तूफान का असर बताया जा रहा है.
इन जिलों में घना कोहरा
मौसम विभाग के मुताबिक, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बदायूं, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर और बाराबंकी और वाराणसी में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Also Read : Horoscope 2 December 2023 : इन राशि के जातकों को मिलेगा पुष्प योग का लाभ, पढे आज का राशिफल
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, औरैया, सोनभद्र, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.