सनसनी : रोहनिया थाना गेट पर युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
वाराणसी के रोहनिया थाना गेट के सामने गुरूवार की रात भुल्लनपुर निवासी युवक अनुराग पांडेय ने आग लगाकर जान देने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पा लिया लेकिन उसका चेहरा और गला झुलस गया है. सूचना पर पहुंचे एसपी ने एम्बुलेंस से युवक को इलाज के लिए कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल भेजवाया. युवक ने दुकान के विवाद, मारपीट, जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट मंडुवाडीह थाने में दर्ज करायी थी. आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई न होने से वह क्षुब्ध था. पांच दिन से चल रहे विवाद में पुलिस से कोई मदद न मिलने और विरोधियों की धमकी के कारण वह अवसादग्रस्त हो गया था.
Also Read : मुख्यमंत्री ने टनल से सुरक्षित लौटे 8 श्रमिकों से मुलाकात कर जाना उनका हाल
आत्मदाह का प्रयास: अपनी मोटरसाइकिल से निकाला पेट्रोल
जानकारी के अनुसार अनुराग पांडेय रात करीब एक बजे मोटरसाइकिल से रोहनिया थाने गेट पर पहुंचा. इसके बाद अपनी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और शरीर पर उड़ेलने के बाद आग लगा ली. संतरी ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने देखकर शोर मचाया. तमाम पुलिसकर्मी आये. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने आग बुझाई और अधिकारियों को सूचना दी. कुछ ही देर बाद पहुंचे एसीपी ने एम्बुलेंस मंगाकर युवक को अस्पताल भेजवाया.
दुकान के विवाद को लेकर है अवसादग्रस्त
एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना ने बताया कि मंडुवाड़ीह में दुकान को लेकर विवाद चल रहा है. इस मामले में मंडुवाडीह थाने में मुकदमा दर्ज है. अनुराग और मंडुवाडीह के इशराद और उसके भाई जलील से दुकान को लेकर विवाद चल रहा है. इसी विवाद में इशराद ने अनुराग के घर का सामान फेंक दिया और मां के साथ गाली-गलौज व मारपीट भी किया था. इस मामले को लेकर अनुराग डिप्रेशन में था और दवा भी चल रही थी. अनुराग के जेब से भी कुछ दवाएं बरामद हुई हैं.