रामलला की नगरी में लौटी त्रेतायुगी रौनक ! देखें तस्वीरें …
इस साल एक बार फिर रामनगरी अयोध्या दीपोत्सव से विश्व पटल पर दमकने के लिए तैयार हो गयी है, इस साल अयोध्या को त्रेतायुग की तरह रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है, इसके साथ ही लाइट में दिखने वाली राम मंदिर की झलक रामभक्तों को मंत्र मुग्ध कर रही है.
प्रभु राम की नगरी अयोध्या में दीपोत्सव से अगले पांच वर्षों तक लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. लेकिन यह लेजर शो इस बार दीपोत्सव में आकर्षण का केंद्र इस लिए भी बन रहा है, क्योंकि अयोध्या में विश्व का सबसे बड़ा लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. इस लेजर शो में भगवान राम की कहानी चित्रण किया गया है.
लंका विजय के पश्चात जब प्रभु राम को अयोध्या लौटे थे, तब अयोध्या वासियों ने उनके स्वागत के फूल मालाओं और दीये से शहर को रौशन करके किया था. इन दिनो अयोध्या में ठीक वैसा ही नजारा देखने को मिल रहा है. अयोध्या पूरी तरह से दुल्हन की तरह सजाई गयी है.
अयोध्या की सड़कों, चौक-चौराहे और मठ-मंदिरों को प्रकाश से सजाया गया है, मानो त्रेता युग फिर से शुरू हो गया हो.
also read : दिवाली पर शराब के मद में डूबी दिल्ली….
इतना ही नहीं, दीपोत्सव में राम मंदिर का मॉडल भी अनोखी छवि बना रहा है, राम मंदिर को अवध विश्वविद्यालय के 5000 वॉलंटियर्स ने 100000 दीपकों से आकर्षण का केंद्र बनाया है.