कहीं धंसी सड़क तो कहीं घरों में घुसा पानी, अभी कुछ ऐसी है दिल्ली की कहानी

0

दिल्ली में बाढ़ का संकट मंडरा रहा है. यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता चला जा रहा है. इसके चलते यमुना के निचले इलाकों में पानी आना शुरू हो चुका है. यमुना से सटे यमुना बाजार इलाके में घरों के अंदर पानी घुस चुका है. इसके कारण लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि आज सुबह जब वह सो रहे थे तब पानी घरों के अंदर आ गया था. घरों के पानी आ जाने के बाद कुछ लोगों ने अपने सामानों को छत पर रख दिया है क्योंकि उनका सामान पानी में डूब गया था. लोगों का यह भी कहना है कि अब पानी और बढ़ने वाला है, जिसके चलते वह जल्द ही यहां से सुरक्षित स्थानों पर चले जाएंगे. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि डर पानी का कम है लेकिन इस पानी के साथ बहकर आने वाले कीड़े सांपों का ज्यादा है. इसके साथ ही कई जगह सड़क भी धंसी है.

यमुना का बढ़ा जलस्तर…

यमुना के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने यमुना के निचले इलाकों में बाढ़ प्रभावित जगह का निरीक्षण किया और लोगों से अपील की कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. दिल्ली के एलजी बीके सक्सेना ने कहा कि करीब 400 लोगों को यहां पर से सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है बाकी लोगों को भेजा जा रहा है. कैंप लगा दिए गए है. इस इलाके में बिल्डिंग काफी कमजोर है, जिसके चलते किसी अनहोनी की आशंका जताई जा सकती है. ऐसे में कोई अनहोनी ना हो इसको लेकर एलजी वीके सक्सेना ने लोगों से अपील की कि वह सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. यहां की बिजली काटने के आदेश दे दिए गए हैं.

9 साल में 50 लाख आबादी बढ़ी- LG

एलजी वीके सक्सेना ने कहा कि साल 2014 से अबतक करीब 50 लाख दिल्ली की आबादी बढ़ी है. ऐसे में सीवर लाइन की प्लानिंग होनी चाहिए, सीवर लाइन की सफाई होनी चाहिए लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि इन चीजों पर ध्यान नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से वॉटर लॉगिंग हो रही है. यमुना की लगातार सफाई होनी चाहिए, नजफगढ़ ड्रेन की लगातार सफाई होनी चाहिए, जिससे उसकी वॉटर होल्डिंग कैपेसिटी बढ़े. इस पर काम नहीं हुआ है. इसी वजह से दिल्ली आज जलमग्न है. मेरी कोशिश होगी कि इस पर एक बार फिर काम किया जाए जिससे लोगों को दिक्कतों से निजात मिले.

LG ने केजरीवाल को घेरा…

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऐतिहासिक बारिश के बयान पर दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा की ऐतिहासिक बारिश हो सकती है लेकिन हमें तैयार रहना चाहिए. बता दें कि सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि इतनी बारिश के लिए दिल्ली का सिस्टम तैयार नहीं है. उन्होंने सभी से मिलकर काम करने की अपील की थी.

सीएम ने कहा था कि ये वक्त राजनीति करने का नहीं है. सबको साथ मिलकर काम करना होगा. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में पिछले दिनों में जमकर बारिश हुई है.सीएम केजरीवाल ने कल कहा था कि 8 और 9 जुलाई को दिल्ली में 153 mm बारिश हुई थी. दिल्ली के कई इलाकों में पानी से हाल बेहाल है. लोगों के घरों में पानी घुस गया है. बारिश और बाढ़ के कारण दिल्ली में अधिकारियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.

यमुना खतरे के निशान के पार…

बता दें कि यमुना नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यमुना नदी का जलस्तर 206.24 मीटर पर पहुंच गया है. बता दें कि यमुना का डेंजर लेवल 205.33 मीटर है. पिछले दिनों दिल्ली में हुई लगातार बारिश और हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी के चलते दिल्ली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हुए हैं. दिल्ली के पुराने यमुना पुल पर रेल ट्रैफिक को आज सुबह छह बजे से अस्थायी रूप से निलंबित किया गया. मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. बारिश के मद्देनजर आज भी दिल्ली में सारे एमसीडी के स्कूल बंद रहेंगे.

Also Read: 24 घंटे के कहर की कहानी, कहा हुई कितनी बारिश, टूटे सरे रिकॉर्ड

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More