TMKOC के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन शोषण का आरोप, एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने की FiR दर्ज…
तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ धारावाहिक शो के प्रोड्यूसर असित मोदी बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. पुलिस ने असित मोदी और ‘तारक मेहता’ से जुड़े दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इस शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस ने असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एक्ट्रेस ने असित मोदी के साथ-साथ ‘तारक मेहता’ के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ शिकायत की थी. और अब पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
क्या है पूरा मामला…
बता दें कि, असित मोदी पर पिछले कुछ समय से शो की तमाम एक्ट्रेसेस यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. जिस एक्ट्रेस ने असित मोदी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था. कि असित मोदी ने उनका यौन उत्पीड़न किया. शुरूआत में उन्होंने काम खोने के डर से इसे नजर अंदाज कर दिया. लेकिन अब वह बर्दाशत नही करेगी. एक्ट्रेस ने असित मोदी से हाथ जोड़कर माफी की मांग की. एएनआई के साथ बातचीत में एक्टेस ने कहा, एक जरूरी बात यह में पैसे के लिए नही कर रही हूं. मैं केवल सच्चाई और जीत के लिए कर रही हूं. उन्हें यह स्वीकार करना होगा कि उन्होंने मेरे साथ गलत किया और हाथ जोड़कर माफी मांगनी होगी. यह मेरी गरिमा और स्वाभिमान का सवाल हैं।
निर्माता समेत 3 अन्य लोगों के खिलाफ FIR दर्ज…
असित मोदी पिछले कुछ समय से यौन शोषण के आरोपों का सामना कर रहे हैं. अब तक उन पर शो की कई एक्ट्रेसेस यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. एएनआई’ के मुताबिक, असित मोदी के अलावा सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है।
एएनआई ने दी जानकारी…
एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. जिसमें लिखा है. मुबई महाराष्ट पवई पुलिस ने शो की एक एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित मोदी , ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी, और कार्यकारी निर्माता जतिन बजाज के खिलाफ आईपीसी धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नही हुई।
कई कलाकारों ने किए खुलासे…
बीते कुछ समय से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. शो के कई कलाकार अब तक अपनी शिकायत लेकर सामने आ चुक हैं. एक इंटरव्यू में जेनिफर ने बताया था. कि मार्च 2023 में काम करने के बाद जब उन्होंने घर जाने के लिए पूछा तो असित ने उन्हें जाने से इनकारक कर दिया. जब उन्होंने आवाज उठाने की कोशिश की तो प्रोड्यूसर ने उन्हें धमकाया. इसके बाद एक्ट्रेस ने निर्माता और दो अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी. इस केस के बाद काम की परेशानियों को लेकर कई कलाकारों ने खुलासे किए थे।
निर्माता ने आरोपों को बताया बेबुनियाद…
दूसरी तरफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा धारावाहिक के निर्माता असित मोदी ने एक्ट्रेस द्व्रारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि वह अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे. कहा,शो से निकाले जाने के कारण ऐसे आरोप लगा रही है।
READ ALSO- आदिपुरुष’ की सीता बनी कृति सेनन तालियों से खुश, शेयर किया थिएटर का वीडियो