बिपरजॉय से राजस्थान में तबाही, इन जिलों के लिए येलो अलर्ट…

0

अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के बाद राजस्थान में कहर बरपा रहा है. इसके चलते पिछले दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इससे सिरोही, जालौर, बाड़मेर और पाली में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.मौसम विभाग के मुताबिक इन जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान इन जिलों में 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है.इसके आलावा राजसमंद, पाली, कोटा, उदयपुर, बांसवाड़ा, अजमेर में भी भारी बारिश हो रही है.इस दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में चार लोगों की मौत की खबर है.मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के छह जिलों में तूफानी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

कहां कितनी हुई बारिश

मौसम विभाग के अनुसार,रविवार को सुबह से शाम तक पाली के ऐरन पुरा रोड में 226 मिलीमीटर (मिमी), सिरोही में 155 मिमी, जालोर में 123 मिमी और जोधपुर शहर में 91 मिमी बारिश दर्ज की गई. विभाग के अनुसार, रविवार सुबह 8.30 बजे तक जालोर के चितलवाना में 336 मिमी, जसवंतपुरा में 291 मिमी, रानीवाड़ा में 317 मिमी, शिवगंज में 315 मिमी, सुमेरपुर में 270 मिमी, चोहटन में 266 मिमी, धोरीमन्ना में 256 मिमी, रानी में 249 मिमी, रेवधर में 243 मिमी, बाली में 240 मिमी बारिश दर्ज की गई. अन्य अनेक स्थानों पर 203 मिमी से लेकर 67 मिमी तक बारिश दर्ज की गई।

सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी जारी…

मौसम विभाग ने 19 जून को यानी की आज पाली, जोधपुर, नागौर, बाड़मेर, जालौर और सिरोही में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इन जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है.इन जिलों में बारिश के साथ तेज रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अजमेर, बीकानेर, राजसमंद, भीलवाड़ा और आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेंगी.

पेड़ -बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील …

मौसम विभाग ने उदयपुर, जयपुर, जैसलमेर, चित्तौड़गढ, कोटा, बूंदी, चूरू, सीकर, टोंक और कुछ आसपास की जगहों पर बारिश का येलो अलर्ट जारी किया.इन इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. इन जिलों 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते हुए लोगों से अपील की बारिश के समय पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहने की अपील की है.

महिला सहित चार लोगों की मौत…

‘बिपारजॉय’ की वजह से हुई भारी बारिश के कारण जालौर, सिरोही और बाड़मेर जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. एसडीआरएफ टीम ने 59 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. पुलिस ने बताया कि बाड़मेर और राजसमंद जिलों में बारिश जनित दो अलग अलग हादसों में एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई.

सबसे ज्यादा खतरनाक चक्रवात…

मौसम विशेषज्ञ इस चक्रवात को साल 2021 में आए ताऊ-ते तूफान और 1998 में आए चक्रवात से भी ज्यादा खतरनाक चक्रवात मान रहे हैं.क्योंकि उस समय राजस्थान में इतनी बरसात नहीं हुई थी.मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने रविवार को भी चक्रवात के प्रभाव से राजस्थान के जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने अलर्ट जारी किया है.

20 से ज्यादा चक्रवात पिछले 12 साल में आए…

बिपरजॉय को अरब सागर से आए अब तक के तूफानों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली माना जा रहा है। ये लगातार 13 दिन एक्टिव रहा। इससे सबसे ज्यादा बारिश हुई। मौसम केन्द्र नई दिल्ली की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2011 से 2023 तक अरब सागर में 20 से ज्यादा चक्रवात आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावशाली और सबसे ज्यादा समय तक एक्टिव रहने वाला चक्रवात बिपरजॉय है।

बता दे कि 6 जून को ये चक्रवात डिप्रेशन के रूप में अरब सागर में शुरू हुआ था, जो बाद में डीप डिप्रेशन, साइक्लोन स्टॉर्म, सीवियर साइक्लोन स्टॉर्म, वैरी सीवियर साइक्लोन स्टॉर्म, एक्ट्रीमली सीवियर साइक्लोन स्टॉर्म में कन्वर्ट हुआ. इससे पहले अक्टूबर 2018 में आया चक्रवात “लुबान’ 10 दिन और अक्टूबर-नवंबर 2019 में आया चक्रवात “क्यार’ 10 दिन तक एक्टिव रहा था।

read also- दिल्ली यूनिवर्सिटी में गर्लफ्रेंड को लेकर छात्र की हत्या, चाकू मारकर भागे आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More