क्रिप्टो ट्रेडिंग से इस्लामी धर्मांतरण का प्रयास, इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया वैभव..
बीते दिनो दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में धर्म परिवर्तन कराने का अजीबोगरीब मामला सामने आया था. जहां ऑनलाइन गेम की आड़ में दो नाबालिग लड़कों धर्म परिवर्तन करा दिया था. ऐसा ही मामला देहरादून से सामने आ रहा है. जहां वैभव नाम के एक हिन्दू युवक का ऑनलाइन क्रिप्टो ट्रेडिंग के माध्यम से धर्म परिवर्तन करने का प्रयास किया गया है।
दरअसल देहरादून के डोईवाला में एक युवक तीन साल तक घर में कैद रहा. जब परिजनों को युवक के व्यवहार में कुछ गलत नजर आया. तो उन्होंने पुलिस को इसकी शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो एक अजीबोगरीब कहानी सामने आई. बताया जा रहा है युवक इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया है। जिसके बाद पुलिस अब इस पूरे मामले में युवक के मनोवैज्ञानिक से लेकर हर तरह से जांच में जुट गई है।
खुद को बताता था मुस्लिम…
एक दिन जब उसके पिता ने वैभव से बात की तो वह खुद को मुस्लिम बताने लगा. उन्होंने टोका और उसे मनोचिकित्सक के पास ले जाने को कहा. इस पर वैभव ने पिता के साथ ही मारपीट की. परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी अभद्रता करने लगा।
तीन साल से कमरे में रहा कैद…
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक क्रिप्टो में ऑनलाइन ट्रेडिंग करते-करते इस्लाम का कट्टर समर्थक बन गया है. वह तीन साल से घर से बाहर तक नहीं निकला है. इस बीच युवक ऑनलाइन कई ग्रुपों से जुड़कर नमाज पढ़ना भी सीख गया. और धार्मिक गतिविधियां भी संचालित करने लगा. पिता ने जब बेटे को इस तरह की गतिविधियां संचालित करते देखा. तो पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने युवक से पूछताछ की और कमरे से एक लैपटॉप बरामद किया।
पांच वक्त की पढ़ता था नमाज…
पिता ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके बेटे वैभव बिजल्वाण ने उनसे भी अभद्रता की और मुस्लिम धर्म को लेकर मजबूती से अपनी बात रखने लगा. देहरादून के एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि युवक के कमरे से एक लैपटॉप मिला है. युवक तीन साल से कमरे में कैद रहकर इस्लामिक ग्रुप से जुड़ गया. वहां उसने उर्दू बोलना सीख लिया. कमरे में बैठकर पांच वक्त की नमाज भी पढ़ता है.. एसएसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया वह डिप्रेशन में लग रहा है. जिसकी दूसरे एंगल से भी जांच हो रही है. युवक क्या किसी अंर्तराष्ट्रीय या दूसरे मामलों में लिप्त है इसकी भी पुलिस जांच करेगी।
सिर्फ खाना खाने बाहर आता था बहार…
एसएसपी ने बताया कि वैभव केवल खाना खाने के लिए ही कमरे से बाहर आता था. इस दौरान भी वह इस्लाम के बारे में ही बात करता था। पुलिस ने भी जब उससे पूछताछ की तो वह खुद को मुस्लिम ही बता रहा है. वह इस्लाम की तारीफें कर रहा है. और अपने मूल धर्म के बारे में अनर्गल बातें कर रहा है. घरवालों से भी वह इस्लाम के बारे में ही बातें कर रहा था।
read also- राजभर के बेटे की शादी पर PM ने दी बधाई, 11 जून को गाजीपुर जाएगी बारात