कश्मीर मुठभेड़ में मरे आतंकियों की पहचान हुई
जम्मू कश्मीर घाटी के सोपोर में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों में से दो की पहचान स्थानीय निवासियों के रूप में हुई है।
तीसरे आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त अभियान में मारे गए तीसरे आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
read more : कप्तान मिराज शेख अपना जलवा दिखाने में विफल
अधिकारी ने कहा कि इस मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान बारामूला के रहने वाले जावेद अहमद डार और बांदीपोरा के आबिद हामिद मीर के रूप में हुई है।
एके-47 राइफल और दो मैगजीन बरामद
उन्होंने कहा, “आतंकवादियों के पास से तीन एके-47 राइफल और दो मैगजीन बरामद हुई हैं।” मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दें कि बुधवार रात को संदिग्ध आतंकवादियों के होने की सूचना के बाद भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन लॉन्च करते हुए शोपियां के जिले के सुगान गांव में घेरा डाल दिया।
अलगाववादी नेताओं ने कश्मीर में बंद बुलाया था
इससे पहले भारतीय सेना को मिली एक बड़ी सफलता में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबु दुजाना और उसके साथी आरिफ को एक एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया था। इस एनकाउंटर में एक स्थानीय नागरिक की मौत के बाद अलगाववादी नेताओं ने कश्मीर में बंद बुलाया था। इस स्थानीय नागरिक की मौत अबु दुजाना और आरिफ के एनकाउंटर में दखल देने के लिए किए जा रहे प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)