24 April History: आज ही के दिन जन्मे थे क्रिकेट के भगवान, जानें उनके बारे में 10 रोचक बातें

0

वाराणसी: देश-दुनिया के लिए आज का दिन यानी 24 अप्रैल कई तरह की मुख्या घटनाओ के लिए इतिहास के पन्नो में दर्ज है। लेकिन आज के दिन दुनिया को मिला था क्रिकेट का भगवान, आज का दिन भारतीय इतिहास के नजर से खास है। दरअसल, आज के दिन 24 अप्रैल 1973, ये वो दिन है जब भारतीय सरजमीं पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का जन्म हुआ था। सचिन जब मात्र 16 साल के थे तब ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना कदम रख दिया था। 24 साल के अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के करियर में उन्होंने भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन, सबसे ज्यादा शतक के अलावा ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं।

 

Sachin Tendulkar

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक सचिन तेंदुलकर अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। 50 साल के सचिन ने लगभग अपना आधा जीवन देश के लिए क्रिकेट खेलते हुए बिताया है। 24 साल तक भारतीय क्रिकेट की सेवा करने वाले सचिन ने अपने करियर में 100 शतक लगाए और कई यादगार पारियां खेलीं। यहां, हम सचिन के करियर की 10 ऐसे सिक्रेट बता रहें जिसे उन्होंने आज तक खुलासा नहीं किया।

Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर से जुड़ीं 10 रोचक बातें…

1. सचिन तेंदुलकर के पिता ने उनका नाम दिग्गज संगीत निर्देशक सचिन देव बर्मन के नाम पर रखा था।

2. अपने स्कूल के दिनों के दौरान उन्होंने अपने बाल बढ़ाए और आइडल ‘जॉन मैकेनरो’ की नकल करने के लिए उसके चारों ओर एक बैंड बांध दिया। उनके दोस्तों ने भी उन्हें ‘मैकेनरो’ कहकर बुलाते थे।

3.अपने शुरुआती करियर में सचिन एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन जब वो एमआरएफ पेस एकेडमी गए तो उनके मुख्य कोच डेनिस लिली ने उन्हें अपना ध्यान बल्लेबाजी पर केंद्रित करने को कहा।

4. 1987 वर्ल्ड कप में भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच के दौरान सचिन बाउंड्री के बाहर बॉल ब्वॉय भी बने थे। उस समय सचिन की उम्र महज 14 साल थी। यह मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया था।

5. सचिन को वड़ापाव खाना बहुत पसंद है वो अकसर अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा वड़ापाव खाने का कॉम्टिशन किया करते थे।

6. 1988 में एक प्रैक्टिस मैच के दौरान सचिन ने पाकिस्तान की ओर से भारत के खिलाफ सबस्टिट्यूट फील्डर के रूप में फील्डिंग भी की थी।

7.मात्र 19 साल की उम्र में सचिन ने काउंटी क्रिकेट खेला था और वो भारत की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बनें।

8.अक्टूबर 1995 में सचिन सबसे अमीर क्रिकेटर बने जब उन्होंने World Tel के साथ 31.5 करोड़ रुपए के पांच साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया।

9.जब सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था तो वो भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी कपिल देव का 100वां टेस्ट मैच था।

10.सचिन तेंदुलकर की पहली गाड़ी मारुति 800 थी।

 

24 अप्रैल की महत्त्वपूर्ण घटनाएं…

1982 – 15 वर्षों के इजरायली आधिपत्य के बाद सिनाई प्राय:द्वीप क्षेत्र मिस्र को वापस।

1998 – क्लोन भेड़ डोली द्वारा एक स्वस्थ मेमने बॉनी का जन्म।

2002 – अर्जेन्टीना में बैंक अनिश्चित काल के लिए बंद।

2003 – तमिल विद्रोहियों का मानवीय मसलों पर होने वाली 17वें दौर (थाइलैंड) की वार्ता में भाग लेने से इन्कार।

2006 – नेपाल में संसद बहाल।

2007 – हमास ने इस्रायल पर हमला करके युद्ध विराम को तोड़ा।

2008 – नेपाल में नई सरकार का गठन करने जा रहे माओवादी नेता पुष्पकमल दहल उर्फ प्रचण्ड ने भारत व नेपाल के मध्य 1950 में हुई संधि को समाप्त करने की घोषणा की।

24 अप्रैल को जन्मे व्यक्ति 1945 – लैरी टेस्लर – अमेरिका के एक कम्प्यूटर वैज्ञानिक थे। 1973 – प्रमोद सावंत – भारतीय राजनीतिज्ञ और गोवा के मुख्यमंत्री।

1973 – सचिन तेंदुलकर – भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी। 1956 – तीजनबाई – छत्तीसगढ़ राज्य की पहली महिला कलाकार और ‘पण्डवानी’ की ‘कापालिक शैली’ की गायिका।

1940 – अज़ीज़ क़ुरैशी, भोपाल) मिजोरम के पूर्व राज्यपाल थे।

1929 – शम्मी – भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं। 1928 – राजकुमार (दक्षिण भारतीय अभिनेता), प्रसिद्ध कन्नड़ अभिनेता। 1909 – टीका राम पालीवाल – राजस्थान के भूरपूर्व चौथे मुख्यमंत्री थे।

1908 – वायलेट अल्वा – भारतीय अधिवक्ता, पत्रकार और राजनीतिज्ञ थीं। 1888 – विष्णु राम मेधी – भारतीय राजनीतिज्ञ, स्वतंत्रता सेनानी और असम के दूसरे मुख्यमंत्री थे।

24 अप्रैल को हुए निधन 2011 – सत्य साईं बाबा – आध्यात्मिक गुरु 2009 – महात्मा रामचन्द्र वीर – एक यशस्वी लेखक, कवि तथा ओजस्वी वक्ता।

1974 – हिन्दी कवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ 1972 – जामिनी रॉय – भारत के प्रसिद्ध चित्रकार।

1960 – अन्ना साहब भोपटकर – प्रसिद्ध लेखक और सार्वजनिक कार्यकर्ता थे।

1944 – शिवप्रसाद गुप्त – हिन्दी के समाचार पत्र ‘दैनिक आज’ के संस्थापक और प्रसिद्ध क्रान्तिकारी।

1942 – दीनानाथ मंगेशकर – मराठी रंगमंच के प्रसिद्ध अभिनेता, गायक, शास्त्रीय संगीतज्ञ तथा नाट्य संगीतकार थे।

1934 – सी. शंकरन नायर – भारतीय न्यायाधीश एवं राजनेता थे।

24 अप्रैल के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

मानव एकता दिवस

 

यह भी पढ़ें: धरती पर कैसे आया पानी? नई रिसर्च में हुआ खुलासा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More