शाहरुख खान से पहले इन साउथ हीरो ने ली 500 करोड़ के क्लब में एंट्री

0

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने कई यादगार रोमांटिक हिट फिल्मे दी हैं। हालांकि,उन्हें मल्टी-बिलियनेयर क्लब में शामिल होने में थोड़ा समय लगा। लेकिन अब उनकी किस्मत ने बाजी मारी है और जिसका खूब विरोध हुआ उसी के लिए उन्हें सराहा जा रहा है। अब वे भी सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में 2023 की एक्शन फिल्म ‘पठान’ के साथ शानदार प्रदर्शन के साथ 1000 करोड़ क्लब में शामिल हो गए हैं।

रजनीकांत 80 और 90 के दशक के सबसे बड़े भारतीय सुपरस्टार हैं। उन्होंने साउथ और बॉलीवुड दोनों जगह सामान्य तौर पर राज किया है। तमिल स्टार ने भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर अपनी फिल्म ‘Robot/Endhiran’ से बंपर कमाई की। उन्होंने Endhiran के सीक्वल ‘2.0’ के साथ 655 करोड़ रुपए की कमाई की और कलेक्शन में 6वां स्थान पाया।

प्रशांत नील की ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ के साथ राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि पाने वाले कन्नड़ सुपरस्टार यश ने भारतीय बॉक्स-ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। इसके साथ ही वे इस 500 करोड़ रपए की क्लब लिस्ट में नंबर 7 पर हैं। वे यहां तक पहुंचने वाले कन्नड़ सिनेमा के इकलौते अभिनेता हैं।

जूनियर एनटीआर टॉलीवुड के यंग टाइगर हैं जिन्होंने रीजनल लेवल पर कई ब्लॉकबस्टर हिट दिए हैं। उन्होंने एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के साथ अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की। 2022 की फिल्म ‘आरआरआर’ के साथ वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ वे भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

वहीं मेगा पॉवरस्टार राम चरण भी एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ के साथ 500 करोड़ रुपए की उपरोक्त सूची में शामिल हो गए, उनकी फिल्म ने विश्व बॉक्स ऑफिस पर 1200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की और अब वे अपनी टीम के साथ 95वें अकादमी पुरस्कार ऑस्कर में अपने गीत ‘नाटू नाटू’ के लिए भाग लेने के लिए पहुंचे।

भारतीय सिनेमा के सबसे प्रसिद्ध फिल्म सेलेब्स में से एक मिस्टर परफेक्ट आमिर खान की 500 करोड़ रुपएकी सूची में चार फिल्में हैं। उनकी 2013 की फिल्म ‘धूम 3’, ‘पीके’ के साथ 500 करोड़ रुपये के इस क्लब में एंट्री ली थी। साल 2014 में, ‘दंगल’ 2016 में और 2017 में ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने भी ताबड़तोड़ कमाई की।

सलमान खान सबसे ज्यादा 1000 करोड़ रुपये के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। भारतीय सिनेमा में आमिर खान के बाद 500 करोड़ की फिल्में उन्होंने अपनी 2015 की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) के साथ शुरुआत की। एक साल बाद 2016 में ‘सुल्तान’ और 2017 में ‘टाइगर जिंदा है’ के साथ हैट्रिक बनाई। उनकी बजरंगी भाईजान – 969 करोड़, सुल्तान- 623 करोड़ और टाइगर जिंदा है – 565 करोड़ का व्यापार किया।

Also Read: स्वरा भास्कर, शादी से पहले इन बड़े विवादों से रहा गहरा नाता, जमकर हुआ था बवाल

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More