ब्रिटेन: 4 साल के बच्चे को 7 भाषाओं का ज्ञान, बना सबसे कम उम्र का MENSA मेंबर, जानें क्या है High-IQ मेन्सा

0

दुनिया के सबसे बड़े और पुराने हाई-आईक्यू समाज मेन्सा (MENSA) में एक 4 वर्षीय बच्चे को सदस्य बनाया गया है. इसके साथ ही यह बच्चा ब्रिटेन (Britain) का सबसे कम उम्र का मेन्सा सदस्य बन गया है. इस बच्चे का नाम टेडी हॉब्स (Teddy Hobbs) है और ये पोर्टिशेड, समरसेट का रहने वाला है. टेडी नाम के इस बच्चे को 7 भाषाओं का ज्ञान है, जिसको वो पढ़ और गिन सकता है. टेडी जब 2 वर्ष का था, तब उसने टीवी और टैबलेट से खुद पढ़ना सीख लिया था.

टेडी ने स्टैनफोर्ड बिनेट टेस्ट में 160 में से 139 स्कोर कर आईक्यू टेस्ट पास किया. वर्ष 2022 के अंत में टेडी को मेन्सा में एडमिशन दिया गया. एडमिशन के बाद जब टेडी का आंकलन किया गया तो पता चला कि 3 वर्ष और 8 माह की उम्र में उसके पास 8 वर्ष और 10 माह के बच्चे की अक्षर और शब्द की पहचान थी. बीते वर्ष के सितंबर माह में स्कूल शुरू करने वाले टेडी को सर्टिफिकेट मिला, जिससे वह हाई-आईक्यू समाज मेन्सा में शामिल होने वाले देश के सबसे कम उम्र के लोगों में से एक बन गया है.

 

Britain 4-year-old Child Teddy Hobbs MENSA

 

Also Read: कैरेबियन सागर में खोया युवक 24 दिन तक खाता रहा केचप, नौसैनिकों ने बचाई जान

मां बेथ हॉब्स ने बताया कि टेडी ने 26 महीने की उम्र में पढ़ना सीखा था. उसने बच्चों के टीवी शो और अक्षरों की आवाज की नकल कर यह सब सीखा था. उसके बाद चीन की मंदारिन भाषा में 100 तक कैसे गिनें उसकी इच्छा ये सीखने में हुई. वेल्श, फ्रेंच, स्पेनिश और जर्मन सहित अन्य गैर-देशी भाषाओं में भी टेडी 100 तक गिनती गिन सकता है.

बेथ हॉब्स ने बताया कि टेडी की दिलचस्पी स्पोर्ट्स और टीवी में बिल्कुल नहीं है. उसको नये-नये अक्षरों और शब्दों को खोजना ज्यादा पसंद है. हमेशा से उसकी रुचि किताबों में रही है, इसलिए हमने निश्चय किया कि उसके पास बहुत सारी किताबें हों. लेकिन, कोविड लॉकडाउन के दौरान उसने वास्तविक रुचि लेना शुरू कर दिया और फिर वह आगे बढ़ता गया. इस दौरान अक्षरों और शब्दों के अलावा वो नंबर सीखने लगा.

 

Britain 4-year-old Child Teddy Hobbs MENSA

 

बेथ हॉब्स ने बताया कि हमने क्रिसमस पर गेम खेलने के लिए टेडी को एक टैबलेट दिया. उसने खुद मंदारिन में 100 तक गिनना सीखा. वह अपने टेबलेट पर खेलते हुए आवाजें निकाल रहा था. मैं उन आवाजों को पहचान नहीं पाई. मेरे पूछने पर टेडी ने कहा कि मम्मी, मैं मंदारिन में गिन रहा हूं. उसकी टैलेंट से हैरान और भ्रमित होकर हम लोग डॉक्टर के पास उसकी जांच कराने ले गए. इस दौरान डॉक्टरों ने 1 घंटे तक उसका ऑनलाइन मूल्यांकन किया. उस वक्त टेडी की उम्र 3 वर्ष और 7 माह थी.

जानें मेन्सा के बारे में…

हाई-आईक्यू समाज के लोगों के मेन्सा एक संगठन है. इसके सदस्य सभी उम्र के होते हैं. इसमें उम्र की कोई सीमा नहीं है. इसमें किसी भी क्षेत्र से जुड़े हुए लोग शामिल हो सकते हैं. चाहे वो कोई वैज्ञानिक हो, वकील हो, डॉक्टर हो, पुलिस अधिकारी हो, ट्रक चालक हो, किसान हो या कोई और. इसमें उन लोगों को शामिल किया जाता है, जो एक स्वीकृत बुद्धि परीक्षण पर 98 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करते हैं. इस सोसाइटी में करीब 50 देशों के राष्ट्रीय समूह शामिल हैं.

 

Also Read: ऋषि सुनक पर पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना, पहले भी पेनल्टी भर चुके हैं ब्रिटिश PM

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More