न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हुए सिरिल वर्मा
भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज और मशहूर खिलाड़ी सिरिल वर्मा को यहां जारी न्यूजीलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (New Zealand Open Badminton Tournament) से बाहर होना पड़ा। पुरुष एकल वर्ग में गुरुवार को खेले गए तीसरे दौर के मैच में सिरिल को चीनी ताइपे के खिलाड़ी चिया हुंग लु ने मात दी। सौरभ और प्रणॉय ने गुरुवार को पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।
मुकाबले से क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी सिरिल वर्मा को हुंग लु ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-13, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
read more : दो लाख, 17 हजार गांव खुले में शौच से मुक्त : मोदी
भारतीय बैडमिंटन के दिग्गज खिलाड़ी सिरिल वर्मा भले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हों, लेकिन एचएस. प्रणॉय और सौरभ वर्मा के रूप में अब भी पुरुष एकल वर्ग में भारतीय चुनौती बरकरार है। सौरभ और प्रणॉय ने गुरुवार को पुरुष एकल वर्ग के तीसरे दौर में खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।
चीनी खिलाड़ी लिन यु सेन से होगा अब सामना
टूर्नामेंट के चौथी वरीय प्रणॉय ने तीसरे दौर में हांगकांग के वेई नान को सीधे गेमों में 21-18, 21-19 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के खिलाड़ी लिन यु सेन से होगा।
Also read : गुजरात राज्यसभा चुनाव में नोटा पर रोक नहीं : सर्वोच्च न्यायालय
इसके अलावा, सौरभ ने हमवतन पारुपल्ली कश्यप को तीसरे दौर में मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे के खिलाड़ी लिन यु सेन से होगा।
सौरभ ने कश्यप को एक घंटे चार मिनट तक चले मैच में 21-18, 13-21, 21-16 से मात दी। क्वार्टर फाइनल में उनका सामना हांगकांग के ली चेउक वियु से होगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)