यूपी: 27 साल पहले हुई गलती का पिता ने किया प्रायश्चित, बेटी को दूल्हा बनाकर निकाली बारात, जानें मामला
यूपी के मुरादाबाद में एक अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारात का दूल्हा कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की है. हालांकि, इसके पीछे की कहानी भावुक करने वाली है. दरअसल, दूल्हा बनी लड़की का नाम श्वेता शर्मा है और वो एक फैशन डिजाइनर है.
श्वेता के पिता राजेश शर्मा ने बताया कि 27 साल पहले उनके घर बेटी पैदा हुई तो खुशियां नहीं मनाई गई थी. इसका प्रायश्चित करने के लिए बेटी को दूल्हा बनाकर उसकी बारात निकाली है.
पूरा मामला मुरादाबाद शहर के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले राजेश शर्मा अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री हैं. इनकी बेटी श्वेता की शादी 7 दिसंबर यानि आज बुधवार को होनी है. लेकिन, राजेश शर्मा ने मंगलवार शाम को अपनी बेटी श्वेता की घुड़चढ़ी की रस्म अदा की और फिर गाजे बाजे के साथ बारात निकाली.
इस दौरान उन्होंने बेटी को दूल्हे की तैयार कर उसे बग्घी पर बैठाया. दुल्हन बनने जा रही श्वेता ने दूल्हे की तरह ड्रेस पहनी और माथे पर शेहरा भी बांधा. बग्घी पर दूल्हे के वेश में बैठी श्वेता थिरकती हुई काफी खुश नजर आई. इसके बाद वे अपनी बारात लेकर मंदिर पहुंची और फिर वहां भगवन को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया.
पिता राजेश शर्मा का कहना था कि बेटे की तरह बेटियों को समान अधिकार देने के लिए उन्होंने अपनी बेटी की घुड़चढ़ी की रस्म अदा की, जिसमें उनका पूरा परिवार साथ रहा.
राजेश ने कहा कि 27 साल पहले जब बेटी हुई थी तो उन्होंने खुशियां नहीं मनाई थी. लेकिन जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसका प्रायश्चित इस तरह किया. उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को पुरुषों की तरह समानता का अधिकार देने के लिए यह सब कुछ किया.
वहीं, दुल्हन को दूल्हे के वेश में देखकर आस-पास के लोग भी हैरान रह गए. इस अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Also Read: मध्य प्रदेश: नाजनीन बानो ने अपनाया हिंदू धर्म, नैंसी गोस्वामी बनकर प्रेमी दीपक संग रचाई शादी