यूपी: 27 साल पहले हुई गलती का पिता ने किया प्रायश्चित, बेटी को दूल्हा बनाकर निकाली बारात, जानें मामला

0

यूपी के मुरादाबाद में एक अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बारात का दूल्हा कोई लड़का नहीं बल्कि एक लड़की है. हालांकि, इसके पीछे की कहानी भावुक करने वाली है. दरअसल, दूल्हा बनी लड़की का नाम श्वेता शर्मा है और वो एक फैशन डिजाइनर है.

Moradabad Marriage Rajesh Sharma Shweta

 

श्वेता के पिता राजेश शर्मा ने बताया कि 27 साल पहले उनके घर बेटी पैदा हुई तो खुशियां नहीं मनाई गई थी. इसका प्रायश्चित करने के लिए बेटी को दूल्हा बनाकर उसकी बारात निकाली है.

 

Moradabad Marriage Rajesh Sharma Shweta

 

पूरा मामला मुरादाबाद शहर के राम गंगा विहार स्थित हिमगिरि कॉलोनी का है. यहां के रहने वाले राजेश शर्मा अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री हैं. इनकी बेटी श्वेता की शादी 7 दिसंबर यानि आज बुधवार को होनी है. लेकिन, राजेश शर्मा ने मंगलवार शाम को अपनी बेटी श्वेता की घुड़चढ़ी की रस्म अदा की और फिर गाजे बाजे के साथ बारात निकाली.

Moradabad Marriage Rajesh Sharma Shweta

 

इस दौरान उन्होंने बेटी को दूल्हे की तैयार कर उसे बग्घी पर बैठाया. दुल्हन बनने जा रही श्वेता ने दूल्हे की तरह ड्रेस पहनी और माथे पर शेहरा भी बांधा. बग्घी पर दूल्हे के वेश में बैठी श्वेता थिरकती हुई काफी खुश नजर आई. इसके बाद वे अपनी बारात लेकर मंदिर पहुंची और फिर वहां भगवन को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया.

Moradabad Marriage Rajesh Sharma Shweta

 

पिता राजेश शर्मा का कहना था कि बेटे की तरह बेटियों को समान अधिकार देने के लिए उन्होंने अपनी बेटी की घुड़चढ़ी की रस्म अदा की, जिसमें उनका पूरा परिवार साथ रहा.

Moradabad Marriage Rajesh Sharma Shweta

राजेश ने कहा कि 27 साल पहले जब बेटी हुई थी तो उन्होंने खुशियां नहीं मनाई थी. लेकिन जब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो उसका प्रायश्चित इस तरह किया. उन्होंने कहा कि समाज में महिलाओं को पुरुषों की तरह समानता का अधिकार देने के लिए यह सब कुछ किया.

Moradabad Marriage Rajesh Sharma Shweta

 

वहीं, दुल्हन को दूल्हे के वेश में देखकर आस-पास के लोग भी हैरान रह गए. इस अनोखी बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

Also Read: मध्य प्रदेश: नाजनीन बानो ने अपनाया हिंदू धर्म, नैंसी गोस्‍वामी बनकर प्रेमी दीपक संग रचाई शादी

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More