मध्य प्रदेश: नाजनीन बानो ने अपनाया हिंदू धर्म, नैंसी गोस्‍वामी बनकर प्रेमी दीपक संग रचाई शादी

0

मध्य प्रदेश के गुना में एक मुस्लिम युवती ने सनातन धर्म अपनाकर हिंदू प्रेमी संग मंदिर में शादी रचाई. नाजनीन बानो ने प्रेमी दीपक संग विवाह करने के लिए अपना धर्म बदलकर नैंसी गोस्वामी बन गई. नाजनीन बानो उर्फ नैंसी गोस्‍वामी की उम्र 19 साल है. वह नौवीं कक्षा तक पढ़ी हुई भी है. दीपक 22 साल का है और वह बी.कॉम में फर्स्ट ईयर का छात्र है. गुना की रहने वाली नाजनीन बानो ने दीपक से प्रेम किया. इसके बाद उसने सनातन धर्म अपना लिया और फिर दीपक के साथ घर बसा लिया.

Madhya Pradesh Muslim Girl Marriage Hindu Religion

 

दरअसल, गुना जिले के कुंभराज की रहने वाले मोहम्मद जफर की बेटी नाजनीन बानो को दीपक इतना पसंद आया कि उसने उसको सोशल मीडिया पर फॉलो करना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे इसी ऐप पर दोनों की बातचीत भी शुरू हो गई. फिर दोनों ने एक दूसरे से फोन पर बात करना शुरू कर दिया.

Madhya Pradesh Muslim Girl Marriage Hindu Religion

 

कुछ ही समय में ये बातचीत प्रेम में तब्‍दील हो गई. दोनों 6 महीने पहले बिना बताए घर से भाग गए. दोनों एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते थे. हालांकि, हिंदू और मुस्लिम होना उन्‍हें शादी की अनुमति नहीं दे रहा था.

दीपक ने कुछ दिन पहले अपने परिवार से कहा कि नाजनीन सनातन धर्म अपनाना चाहती है. युवक के पिता ने मंदसौर के चैतन्य सिंह राजपूत से इस बारे में बातचीत की. इसके बाद कुछ समय पहले नाजनीन बानो विधि विधान से गायत्री मंदिर मे सनातन धर्म स्‍वीकार कर नैंसी गोस्‍वामी बन गई. इसके बाद नैंसी और दीपक ने मंदिर में सात फेरे लेकर विवाह कर लिया.

 

Also Read: यूपी: हिंदू लड़कों से शादी कर मुस्लिम लड़कियों ने बदला धर्म, बोलीं- इस्लाम में सम्मान नहीं, तीन तलाक बोलकर हलाला करते हैं

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More