यूपी: सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता का निधन, 115 वर्षीय महारानी के पति थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
यूपी के जौनपुर में रहने वाली सबसे बुजुर्ग महिला मतदाता का सोमवार की सुबह निधन हो गया है. इन बुजुर्ग महिला की उम्र 115 वर्ष थी और इनका नाम महारानी देवी था. इनके निधन की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारियों समेत कई लोगों ने उनके रासमंडल स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. इनके पति का नाम बाबू रामेश्वर प्रसाद था, जो स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे.
बीते 12 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी महारानी देवी को उनके आवास पर जौनपुर के डीएम द्वारा तिरंगा एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया था.
स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह जी की धर्मपत्नी 115 वर्षीय महारानी देवी जी को उनके आवास पर तिरंगा एवं अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। @myogiadityanath @UPGovt @CMOfficeUP @InfoDeptUP @ShishirGoUP pic.twitter.com/BogMQlTOLN
— DMjaunpur (@DMjaunpur) August 12, 2022
1 अक्टूबर, 2022 को मतदाता दिवस पर जौनपुर की वयोवृद्ध मतदाता के रूप में 115 वर्षीय महारानी देवी को तत्कालीन उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम प्रकाश ने सम्मानित किया था. उन्होंने बताया था कि महारानी देवी 366 जौनपुर विधानसभा की वरिष्ठ मतदाता है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व० रामेश्वर प्रसाद सिंह की पत्नी 115 वर्षीय महारानी देवी जो 366 जौनपुर विधानसभा की वरिष्ठ मतदाता है, को भारत निर्वाचन आयुक्त महोदय का पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।@myogiadityanath @UPGovt @CMOfficeUP @InfoDeptUP pic.twitter.com/vBx36RIP6U
— DMjaunpur (@DMjaunpur) October 1, 2022
महारानी देवी की बहू विमला सिंह ने बताया कि देश की आजादी में बाबूजी शुरुआत से ही सक्रिय थे. अंग्रेजों ने उन्हें कई बार जेल में डाला. बाबू रामेश्वर सिंह का निधन 5 अगस्त, 1982 को हुआ था.
बता दें स्वतंत्रता संग्राम में महारानी देवी ने भी अपना योगदान दिया. आजादी के आंदोलन में महात्मा गांधी की जिले में यात्रा के दौरान महारानी देवी महिलाओं की टोलियों का प्रतिनिधित्व करती थीं.