एप्पल की दिवाली सेल आज से शुरू, मिलेंगे कई स्पेशल गिफ्ट्स
टेक्नोलॉजी के बढ़ते स्तर पर आज लोगों को अच्छी चीजों की जरुरत होती है. अगर, बात की जाए मोबाइल सेक्टर की तो आईफोन को कौन नहीं जानता. ऐसे में आप भी खरीदना चाहते हैं एक ब्रांड न्यू आईफोन तो आज का दिन आपके लिए खास है. क्योंकि 26 सितंबर को एप्पल ने खुद अपनी दिवाली सेल शुरू कर दी है. इस सेल में एप्पल इंडिया ऑनलाइन स्टोर पर मौजूद सभी प्रोडक्ट आईपैड, मैक, एप्पल वाच, एयरपॉड्स सहित अन्य गैजेट्स पर भारी डिस्काउंट के साथ ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इस सेल में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 मॉडल खरीदने पर छूट मिलने के साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर का यूज कर इन फोन्स को आप काफी सस्ते में खरीद पाएंगे. इसके अलावा, एप्पल की दिवाली सेल में आईफोन के साथ फ्री एयरपॉड्स जैसे स्पेशल गिफ्ट्स भी दिए जा रहे हैं.
Also Read: अपने बजट में ले सकते हैं iPhone, जानें कैसे
जहां पिछले साल एप्पल ने आईफोन 13 को 79,900 रुपये के प्राइस के साथ लॉन्च किया गया था. मगर, हाल ही में इसकी कीमत घटाकर 69,900 रुपये कर दी गई. इसे एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड के साथ 7000 रुपए तक के इंस्टेंट डिस्काउंट पर बेच जा रहा है. इसके अलावा फोन को ईएमआई पर भी ख़रीदा जा सकता है. आईफोन 13 को आप आईफोन 11 से एक्सचेंज पर 22,000 रुपए तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग बिलियन डे सेल में इस फोन को आप डिस्काउंट और ऑफर्स के साथ 57,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
Also Read: साधारण टीवी को बना देगा स्मार्ट टीवी, गूगल का ये उपकरण, भारत में हुआ लॉन्च
वहीं, पुराने आईफोन को एक्सचेंज कर आप 46,120 रुपए तक की छूट पा सकते हैं. एक्सचेंज कोस्ट आपकी फोन की कंडीशन पर पूरी तरह निर्भर है. इसके अलावा फोन को ईएमआई पर भी ख़रीदने का ऑप्शन है. बता दें फ्लिपकार्ट और अमेजन पर पहले से आईफोन की दमदार सेल चल रही है और यूजर्स को इस सेल में बंपर ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. आप एप्पल दिवाली सेल के अलावा यहां से भी फोन को खरीद सकते हैं.