ताइवान में तबाही: भूकंप के झटकों से पलटे ट्रेन के डिब्बे, कई घर हुए धराशायी
रविवार को ताइवान देश में भूकंप का झटके महसूस किये गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.2 बताई गई है और इसने यूजिंग जिले को प्रभावित किया है. भूकंप के चलते कई घर धराशायी हुए हैं और ट्रेन के कुछ डिब्बों के भी पलट जाने की घटना सामने आई है. भूकंप के बाद ताइवान के इलाको में चारो तरफ चीखें मच गई थी. लोग घरों से बाहर की ओर दोड़े पड़े. लेकिन, यह भी अच्छा रहा कि इस भूकंप में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली.
ताइवान में भूकंप के जबर्दस्त झटके..
7.2 की तीव्रता से हिली धरती,भूकंप के झटके से हिली ट्रेन.#TaiwanEarthquake pic.twitter.com/YihVOM0Y51— Martand Singh (@MartandMs) September 18, 2022
बता दें भूकंप के चलते यहां पर कई घरों को नुकसान हुआ है. इसके अलावा भूकंप के चलते ट्रेन के कुछ डिब्बों के भी पलट जाने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, पिछले दो दिन से यहां पर लगातार भूकंप के झटके आ रहे हैं. 7.2 तीव्रता का यह भूकंप युजिंग से 85 किमी पूर्व में दोपहर करीब 12:14 बजे आया.
कहा जा रहा है कि भूकंप का दायरा करीब 10 किमी था. वहीं ताइवान के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक युली में एक बिल्डिंग से चार लोगों को बचाया गया है. ताइवान रेल प्रशासन के मुताबिक पूर्वी ताइवान में डोंगली स्टेशन पर ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, फायर डिपार्टमेंट ने किसी के घायल न होने की बात कही है. वहीं, सीनिक चीक और लिउशिशि माउंटेन इलाकों में करीब 600 लोग फंसे हुए हैं. यहां पर फायर डिपार्टेमेंट ब्लॉक हो चुकी सड़कों को खोलने के प्रयास में लगा हुआ है.
भूकम्प से ताइवान में मची भारी तबाही. pic.twitter.com/wVfMk61wgs
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 18, 2022
बीते शनिवार शाम दक्षिणपूर्वी ताइवान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. यह भूकंप 6.9 की तीव्रता से दक्षिणी पूर्वी ताइवान में आया था. इसके चलते यहां पर एक बिल्डिंग गिर गई थी और सड़कें फट गई थीं. समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.4 दर्ज की गई थी. भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान अब तक खबर नहीं है.
ताइवान में आए भूकम्प से मची तबाही pic.twitter.com/sSKrR1adrq
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) September 18, 2022
हालांकि, यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने भूकंप की तीव्रता 6.6 बताई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर (6.2 मील) की गहराई में ताइतुंग काउंटी में गुआनशान टाउनशिप के पास था.