अदालत में अक्षय की फिल्म के कॉपीराइट मामले में दलीलें पेश
अक्षय कुमार(Akshay Kumar) अभिनीत फिल्म ‘ट्वॉयलेट एक प्रेम कथा’ के निर्माताओं द्वारा एक स्थानीय अदालत में कॉपीराइट अधिनियम के उल्लंघन मामले में दी गईं दलीलें सुनीं। जयपुर के फिल्म निर्माता प्रतीक शर्मा के वकील जी.डी. बंसल ने सोमवार को कहा, “आज जयपुर महानगर अदालत में दी गई दलीलों पर कोई फैसला नहीं हो सका और यह कल भी जारी रहेगा।”
जयपुर महानगर अदालत में सात जुलाई को वायाकॉम 18 और प्लान सी स्टूडियोज के खिलाफ शर्मा ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया, जो रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राइडेफिल्मवर्क्स का गठबंधन है। फ्राइडेफिल्मवर्क्स नीरज पांडे और शीतल भाटिया की कंपनी है और वायाकॉम 18 भी फिल्म निर्माण से जुड़ी है।
Also read : शाह : “पुलिस के राजनीतिकरण को सुधारने में वक्त लगेगा”
प्रतीक शर्मा ने आरोप लगाया है कि निर्माताओं ने उनकी फिल्म ‘गुटरूं गुटर गूं’ की पंचलाइन और विषय का इस्तेमाल किया है। जयपुर के फिल्म निर्माता प्रतीक शर्मा के वकील जी.डी. बंसल ने सोमवार को कहा, “आज जयपुर महानगर अदालत में दी गई दलीलों पर कोई फैसला नहीं हो सका और यह कल भी जारी रहेगा।”
अदालत में सात जुलाई को वायाकॉम 18 और प्लान सी स्टूडियोज के खिलाफ शर्मा ने कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप लगाया, जो रिलायंस एंटरटेनमेंट और फ्राइडेफिल्मवर्क्स का गठबंधन है। फ्राइडेफिल्मवर्क्स नीरज पांडे और शीतल भाटिया की कंपनी है और वायाकॉम 18 भी फिल्म निर्माण से जुड़ी है।
वायाकॉम 18 के वकील एस.एस. होरा ने मीडिया को बताया, “हमने अदालत में ये दलीलें दीं कि कोई विचार या अवधारणा कॉपीराइट एक्ट के तहत नहीं आ सकती और एक्ट का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। इस तरह की चीजें पहले से ही पब्लिक डोमेन में हैं और शिकायतकर्ता को कोई राहत नहीं मिलनी चाहिए।”
जयपुर महानगर अदालत ने 26 जुलाई को ‘ट्वॉयलेट एक प्रेम कथा’ के निर्माताओं से जवाब दाखिल करने या 31 जुलाई को कॉपीराइट उल्लंघन मामले में दलीलें पेश करने के लिए कहा था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)