फिल्म ‘काली’ में मां काली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस के एक हाथ में सिगरेट तो दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा दिखाया गया है. यह आपत्तिजनक पोस्टर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो विवाद पैदा हो गया और लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की. इस बीच यूपी पुलिस ने फिल्म मेकर्स के खिलाफ और दिल्ली पुलिस ने निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यूपी पुलिस ने हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक चित्रण के लिए फिल्म ‘काली’ की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से शांति भंग करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की.
UP police register FIR on charges of criminal conspiracy, offense in place of worship, deliberately hurting religious sentiments, intention to provoke breach of peace against filmmaker Leena Manimekalai for her movie 'Kaali' for the disrespectful depiction of Hindu Gods pic.twitter.com/XkLz67qEq5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 5, 2022
वहीं, दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ इकाई ने ‘काली’ फिल्म से संबंधित एक विवादास्पद पोस्टर के संबंध में आईपीसी की धारा 153A और 295A के तहत एफआईआर दर्ज की है.
Delhi Police IFSO unit files an FIR under IPC sec 153A and 295A regarding a controversial poster pertaining to the film Kaali: Delhi Police
— ANI (@ANI) July 5, 2022
इस पर बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया ‘क्या सुप्रीम कोर्ट, जिसने कन्हैया लाल की हत्या के लिए नुपुर शर्मा को दोषी ठहराया था, अब एक फिल्म निर्माता के मामले को उठाएगी जिसने हिंदू देवी (मां काली) को गाली दी है. क्या कोर्ट उसे सलाखों के पीछे नहीं डालेगी? क्या अर्बन नक्सल गैंग की बेगम और लुटियंस मीडिया इसकी निंदा करेगी?’
Will the Supreme Court which blamed #NupurSharma for the killing of #kanahiyalal now take up this case of a filmmaker who has abused #HinduGoddess (Maa Kaali) and put her behind bars.
Will the begums of #UrbanNaxal gang & #Lutyensmedia condemn this. #ArrestLeenaManimekalai . pic.twitter.com/yo7r2otD8y— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 4, 2022
इस मामले पर लीना मणिमेकलाई ने अपने एक ट्वीट में लिखा ‘मेरे पास खोने के लिए कुछ नहीं है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं एक ऐसी आवाज बनकर रहना चाहती हूं जो निडर होकर बोलती रहे. अगर इसकी कीमत मेरी जिंदगी है, तो इसे दिया जा सकता है.’
विवाद ज्यादा बढ़ने पर लीना ने तमिल में पोस्ट शेयर कर लिखा ‘इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक शाम काली प्रकट होती हैं और टोरंटो की सड़कों पर घूमने लगती हैं. यदि आप इस फिल्म को देखेंगे तो आप मेरी गिरफ्तारी की मांग करने की बजाए मुझसे प्यार करने लगोगे.’
ஒரு மாலைப்பொழுது, டோரோண்டோ மாநகரத்தில காளி தோன்றி வீதிகளில் உலா வரும்போது நடக்கிற சம்பவங்கள் தான் படம். படத்தைப்பார்த்தா “arrest leena manimekalai” hashtag போடாம “love you leena manimekalai” hashtag போடுவாங்க.✊🏽 https://t.co/W6GNp3TG6m
— லீனா மணிமேகலை (@LeenaManimekali) July 4, 2022
उधर, बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने मेकर्स का साइड लिया. उन्होंने कहा ‘धर्म को बीच में मत लाओ. इसे बेचने लायक मत बनाओ. अपने ड्राइंग रूम में बैठकर सारी मसालेदार स्टोरी को देखना बहुत आसान होता है. मैंने हमेशा क्रिएटिविटी को सपोर्ट किया है. व्यक्तित्व को सपोर्ट किया है. मेरा मानना है कि धार्मिक भावनाएं आहत नहीं की जा सकतीं. क्योंकि, हर कोई अपने धर्म को अपने हिसाब से फॉलो करता है. मैं अपने तरीके से और आप अपने… आपको वो करने का हक है और मुझे भी.’
TMC MP @nusratchirps reacts to the 'Smoking Kaali' row, says "religious sentiments should not be hurt". #ConclaveEast22 #NusratJahan
Watch LIVE: https://t.co/BAmpJ8Jjb4 pic.twitter.com/ID0hn0djD0
— IndiaToday (@IndiaToday) July 4, 2022
उधर, सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स को लेकर लोग गिरफ़्तारी की मांग कर रहे हैं.