बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने बड़े खुलासे किये हैं. इस मामले पर बवाल के मुख्य साजिशकर्ता हयात जफर हाशमी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान अहम नाम शामिल हैं. जबकि सपा नेता निजाम कुरैशी का नाम लिस्ट में 5वें नंबर पर है. हयात जफर के पास से पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े 4 अन्य संस्थाओं के तमाम दस्तावेज बरामद हुए हैं. इसके अलावा पुलिस ने 36 उपद्रवियों की लिस्ट जारी की थी. इसमें समाजवादी पार्टी के नेता व शहर टीम के सचिव निजाम कुरैशी का नाम भी शामिल है. फिलहाल निजाम, कानपुर पुलिस की गिरफ्त में है.
उधर, निजाम कुरैशी की गिरफ्तारी के बाद कानपुर के सपा जिलाध्यक्ष इमरान ने कहा ‘हमने उसे 20 मई को पार्टी से बर्खास्त कर दिया था, क्योंकि वह सक्रिय नहीं था.’ हालांकि, निजाम की सपा के कानपुर के तीनों विधायकों इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेई और हसन रुमी के साथ फोटो सामने आयी हैं. वहीं, वह ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैशी एक्शन कमेटी का जिलाध्यक्ष भी है.
जानकारी के मुताबिक, निजाम ने बाजार बंदी को लेकर कानपुर की नई सड़क से जुड़े इलाकों चमनगंज, बेकनगंज, बकरमंडी, तलाक महल,रेल बाजार और पेच बाग समेत कई जगह बैठकें की थीं. बता दें कि पुलिस ने कानपुर में हिंसा और पथराव की घटना के एक दिन बाद शनिवार को 500 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए. हिंसा में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद 40 लोग घायल हो गए थे.
लिस्ट में शामिल हैं ये नाम…
1.जफर हयात हाशमी
2.एहितशाम कबाड़ी
3.जीशान
4.आकिब
5.निजाम कुरैशी
6.आदिल
7.इमरान कालिया
8.शहरयान
9.युसूफ मंसूरी
10.आमिर जावेद अंसारी
11.मुदस्सिर
12.मोहम्मद आजाद
13.जीशान एवेंजर
14.अब्दुल सकील
15.इरफान चड्डी
16. शेरा
17.सफी
18.अरफित
19.इसराईल
20. अकील खिचड़ी
21.अदनान
22.परवेज उर्फ चिक्कन
23.शादाब
24. इसरत अली
25.मोहम्मद राशिद
26.अलीशान
27. नासिर
28. आशिक अली
29.मोहम्मद आकिब
30.मोहम्मद साजिद
31.अनस
32.शाहिद
33.बिलाल
34.हाजी मोहम्मद नासिर
35.हबीब
36. रहमान
उधर, कानपुर हिंसा के मामले में कोर्ट ने जफर हयात हाशमी समेत 4 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. हालांकि, कानपुर पुलिस ने रविवार को कोर्ट बंद होने के कारण जफर हयात हाशमी, जावेद अहमद खान, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद सुफियान को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश करते हुए 14 दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने न्यायिक हिरासत भेजा है. पुलिस ने शनिवार को यूपी की राजधानी लखनऊ से हिंसा के मास्टरमाइंड हयात जाफर हाशमी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके पास से 6 मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद हुए हैं जिसकी जांच कराई जा रही है. यह सभी कानपुर हिंसा में मुकदमा दर्ज होने के बाद और गिरफ्तारी से बचने के लिए लखनऊ में एक न्यूज़ चैनल के यूट्यूब ऑफिस में जाकर छिप गए थे.