भारतीय टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई है। न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल टीम इंडिया पर कहर बनकर टूटे और सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। भारत की तरफ से जहां मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 150 रनों की शानदार पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने भी बहुमूल्य 52 रनों का योगदान दिया।
एजाज पटेल ने रचा इतिहास:
न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने 47।5 ओवर तक बोलिंग की और भारत के सभी 10 विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद सिराज उनका 10वां शिकार बने। एजाज पटेल ने वेस्टइंडीज के जैक नोरिजा का रिकॉर्ड तोड़ते हुए भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। जैक नोरिजा ने 1971 में 95 रन देकर नौ विकेट लिए थे। साथ ही एजाज पटेल ने टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इससे पहले 1956 में जिम लेकर और 1999 में अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे।
मयंक अग्रवाल और अक्षर पटेल के बीच महत्वपूर्ण साझेदारी:
भारतीय टीम ने पहले दिन 4 विकेट खोकर 221 रन बनाए थे। दूसरे दिन एक बार फिर एजाज पटेल भारतीय टीम पर कहर बनकर टूटे। एजाज ने दिन की शुरुआत में रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन भेजकर भारत को बड़ा झटका दिया। इसके बाद एजाज ने मयंक को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराकर अक्षर पटेल और उनके बीच चल रही महत्वपूर्ण साझेदारी को तोड़ा।
पुजारा और कोहली बिना खाता खोले आउट:
न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने भारतीय टीम को करारा झटका देते हुए चेतेश्वर पुजारा को और कप्तान विराट कोहली को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। एजाज पटेल ने पारी के 48वें ओवर में पहले टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को 18 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया।
भारत की मजबूत शुरुआत:
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पारी को मजबूत शुरुआत दी। न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल ने भारत को पहला झटका देते हुए शुभमन गिल को रॉस टेलर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया।
यह भी पढ़ें: IPL: रिटेंशन के बाद हुआ कन्फर्म, ये स्टार खिलाड़ी बनेगा लखनऊ टीम का कप्तान!
यह भी पढ़ें: मेगा ऑक्शन से पहले किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिटेन, यहां देखिए पूरी लिस्ट
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)