एंटी करप्शन टीम ने रामपुर के स्वार थाने में तैनात दरोगा को रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है। आरोपी दारोगा शोकेंद्र कुमार ने उत्पीड़न के मामले में पीड़िता से रिश्वत की मांग की थी। आरोपी दरोगा ने 164 के बयान दर्ज कराने के लिए पीड़िता से 20 हजार रुपए रिश्वत देने की बात कही थी। सूचना पर पहुंची मुरादाबाद एंटी करप्शन टीम ने आरोपी दरोगा शोकेंद्र कुमार को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी दरोगा से स्वार थाने में पूछताछ जारी है।
164 के बयान दर्ज कराने के लिए दारोगा ने की पैसों की डिमांड
मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता मोहम्मद रशीद ने रामपुर के स्वार थाना में अपनी बहन नसीम जहां का मुकदमा दहेज कानून एक्ट की धारा 376डी, 377, 313, 498ए, आईपीसी 3/4 के तहत लिखवाया था, जिसकी तफ्तीश दारोगा शोकेंद्र कुमार कर रहे थे। तफ्तीश में कोर्ट में नसीम जहां का 164 के बयान दर्ज कराने के लिए दारोगा शोकेंद्र ने पैसों की डिमांड कर डाली।
हिरासत में दरोगा
एंटी करप्शन निरीक्षक अंजू भदौरिया के मुताबिक 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दरोगा को हिरासत में लिया गया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी दरोगा शोकेंद्र कुमार ने एंटी करप्शन टीम अभद्रता की। जिस वजह से एंटी करप्शन टीम मुरादाबाद को हलका बल प्रयोग करना पड़ा। आरोपी दारोगा से कोतवाली सिविल लाइन में पूछताछ चल रही है।
यह भी पढ़ें: Video: कानपुर टेस्ट का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल, फैंस ने जमकर लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)