अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- वोट के लिए वापस हुए हैं कृषि कानून
कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार की नीयत पर भरोसा नहीं है।
कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें केंद्र सरकार की नीयत पर भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी कृषि कानूनों को वापस लिया गया है लेकिन भाजपा सरकार चुनाव के बाद फिर से इस कानून को वापस ला सकती है। उन्होंने पीएम मोदी की ओर से माफी मांगे जाने को लेकर भी तंज किया और कहा कि जनता माफ नहीं करेगी।
भाजपा सरकार चुनाव से डर गई:
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार चुनाव से डर गई है। उन्होंने कहा कि मैं किसानों को बधाई देता हूं। जिस तरह किसान, नौजवान सड़कों पर उतर आए सरकार उससे डर गई। सरकार ने किसानों को अपमानित किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह कानून वापस ले लिए गए है, उसी तरह यह जिम्मेदारी सरकार की है कि जिस मंत्री ने लखीमपुर में किसानों को कुचला उसको भी बर्खास्त करें।
झूठी माफी नहीं चलेगी:
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानूनों के वापसी का श्रेय किसानों को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सैकड़ों किसानों की सच्ची मौत के सामने किसी की झूठ की माफी नहीं चलेगी। जिन्होंने माफी मांगी है वह राजनीति छोड़ने का भी वचन दें। साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को जो जन समर्थन मिला उससे लखनऊ से लेकर दिल्ली तक सरकार हिल गई।
सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी?
बता दें इससे पहले अखिलेश यादव ने ट्वीट करके भी सरकार पर निशाना साधा था। तीनों नए कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद सपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा, ‘अमीरों की भाजपा ने भूमिअधिग्रहण व काले क़ानूनों से ग़रीबों-किसानों को ठगना चाहा। कील लगाई, बाल खींचते कार्टून बनाए, जीप चढ़ाई लेकिन सपा की पूर्वांचल की विजय यात्रा के जन समर्थन से डरकर काले-क़ानून वापस ले ही लिए। भाजपा बताए सैंकड़ों किसानों की मौत के दोषियों को सज़ा कब मिलेगी।’
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया कृषि कानूनों की वापसी का ऐलान, कांग्रेस बोली- ‘टूट गया अभिमान
यह भी पढ़ें: Chunar Assembly: इस पटेल बाहुल्य सीट पर भाजपा का रहा है दबदबा, कभी नहीं जीत पाई BSP
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)