भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज शाम 7 बजे से खेला जाएगा। ये मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा। बुधवार को पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। यदि भारतीय टीम आज का मुकाबला जीत लेती है तो सीरीज उसके नाम हो जाएगी। न्यूजीलैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। ऐसे में इस मैच के बेहद रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
ये प्लेयर्स कर सकते हैं डेब्यू:
जयपुर में खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर काफी महंगे साबित हुए थे। सिराज ने जहां अपने 4 ओवर में 39 रन लुटाए वही दीपक चाहर ने इतने ही ओवर्स में 42 रन दिए। दोनों ने एक-एक विकेट भी अपने नाम किया। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रांची में खेले जाने वाले टी-20 मैच में हर्षल पटेल और आवेश खान को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं।
जेएससीए स्टेडियम के आंकड़े:
रांची के जेएससीए स्टेडियम में अब तक दो टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। टी20 का सर्वाधिक स्कोर इस मैदान पर 196 रन है, जो भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में बना था। इस मैदान पर जहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम एक मैच में जीत हासिल की है तो वही एक बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को सफलता मिली है।
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI:
टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, मिशेल सैंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी।
यह भी पढ़ें: Video: द्रविड़ के पीछे बैठे रोहित शर्मा ने मारा सिराज को थप्पड़, जानें क्या है वजह
यह भी पढ़ें: ICC ने चुनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट, एक भी भारतीय को नहीं दी जगह, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया कप्तान
(अन्य खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें। आप हमेंट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)