फिल्मी स्टाइल में पति ने कराई पत्नी की प्रेमी संग शादी, कहा- हमेशा खुश रहो…
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है जहां एक पति ने खुद ही अपनी पत्नी को प्रेमी से शादी करने की इजाजत दे दी। दरअसल पति ने अपनी पत्नी की मोहब्बत के लिए अपने सात फेरे भुलाकर खुद प्रेमी से उसकी शादी करवा दी। इतना ही नहीं पति के सामने ही पत्नी ने प्रेमी से शादी के सात फेरे भी लिए। पति से अपनी मोहब्बत का ऐसा तोहफा मिलने पर पत्नी कह रही है कि मेरी शादी तो खुद पति ने कराई।
शादी में दुल्हा-दुल्हन के साथ फेरे लिए जाते देखा जाता है लेकिन कानपुर में एक ऐसी शादी देखने को मिली जहां एक पति ने पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराते हुए दांपत्य जीवन की शुभाकामनाएं दी। यह हकीकत जानकार आप भी हैरान रह जायेगें, लेकिन यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि यह सच्चा मामला है।
आज तक नहीं देखा ऐसी शादी-
दरअसल, दुल्हन कोमल की शादी 6 महीने पहले बर्रा के पंकज से हुई थी, जिससे वह उससे खुश नहीं थी। वह शादी से पहले पिंटू सिंह से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी। जब इस बात की जानकारी पति को हुई तो उसने खुद पत्नी की शादी प्रेमी से कराए जाने की पहल शुरू की। पुलिस व सखी केंद्र की ओर से दोनों की शादी को लेकर औपचारिकता पूरी कराई गई।
इस दौरान प्रेमी से शादी होने पर जहां प्रेमिका कोमल खुश दिखी तो वहीं पति पंकज ने भी दोनों को जीवन एक साथ बिताने की बधाई दी। सखी केंद्र में इस शादी को संपन्न कराते हुए महिला पुलिस ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
प्यार की ख़ुशी की खातिर…-
इस पूरी घटना के बारे में पत्नी कोमल ने बताया की मैंने अपने पति को शादी के कुछ दिन बाद ही बता दिया था कि मैं किसी और से मोहब्बत करती हूं। मेरे पति ने कहा था कि मैं जिसमें खुश हूं, वो ठीक है। ये दूसरी शादी मेरी किस्मत का ही खेल है। वहीं जिस प्रेमी से कोमल की शादी हुई है वे बताते हैं कि उन्होंने इस शादी के सपने देखना ही छोड़ दिया था। जब से कोमल की शादी हुई थी, उन्हें सबकुछ खत्म लग रहा था। लेकिन अब जब फिर उन्हें अपना प्यार मिला है, वे बहुत खुश हैं।
यह भी पढ़ें: न शादी न बच्चे, ताउम्र अकेले रहना चाहता है आज का युवा, ये है खास वजह
यह भी पढ़ें: सेक्स रैकेट का पर्दाफाश ! शख्स ने 75 लड़कियों से रचाई शादी, 200 को बनाया कॉलगर्ल