शूटिंग प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने जीता स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक
गोंडा स्थित नंदनी शूटिंग रेंज में 6 दिनों से चल रहे 44 वी यूपी स्टेट शॉट गन प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक और डबल ट्रैप में रजत पदक और कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाते हुए जीत हासिल की।
गोंडा स्थित नंदनी शूटिंग रेंज में 6 दिनों से चल रहे 44 वी यूपी स्टेट शॉट गन प्रतियोगिता में लखनऊ की टीम ने ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक और डबल ट्रैप में रजत पदक और कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाते हुए जीत हासिल की। लखनऊ की टीम में डबल ट्रैप सीनियर कैटेगरी में ताहा सईद जाफरी ने 30 अंक, विक्रम राय ने 27 अंक और अमित अग्रवाल ने 17 अंक जोड़कर लखीमपुर की टीम को हराकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्री नेशनल के लिए किया क्वालीफाई:
इसी प्रकार जूनियर वर्ग में डबल ट्रैप स्पर्धा में युवराज सिंह ने 27 अंक का स्कोर खड़ा कर कांस्य पदक जीत कर प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया व ट्रैप स्पर्धा में 25 अंक हासिल कर प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। युवराज सिंह ने पहले ही प्रयास में दो इवेंट के लिए क्वालीफाई किया। जूनियर वर्ग में यशराज सिंह ने एकल ट्रैप स्पर्धा में 25 अंक का स्कोर हासिल कर प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया है। जूनियर वर्ग में ही लखनऊ के ओमार जिया ने डबल ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक जीता और 29 अंक का स्कोर हासिल किया साथ ही एकल ट्रैप स्पर्धा में भी 30 अंक का स्कोर बनाकर रजत पदक हासिल कर प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।इसी क्रम में ट्रैप स्पर्धा में लखनऊ की टीम में अमित अग्रवाल ने 32 अंक ताहा सईद जाफरी ने 29 अंक व विक्रम राय ने 25 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक जीता।
पहले भी कई खिलाडी कर चुके हैं नेशनल क्वालीफाई:
अवध राइफल शूटिंग एकेडमी के संयुक्त सचिव व टीम मैनेजर श्री जमाल असगर राणा ने बताया की यह सभी शूटर अवध राइफल शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग करते हैं और पिछले कई वर्षों से यहां के शूटर मेडल जीतते आ रहे हैं और कई खिलाड़ी प्री नेशनल व नेशनल भी क्वालीफाई कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि 44 वी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में इस बार 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 12 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 3 खिलाड़ी प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई हुए। 50 मीटर .22 राइफल इवेंट में 20 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें 4 खिलाड़ियों ने प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। इसी प्रकार ट्रैप स्पर्धा में नौ खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और 4 खिलाड़ियों ने प्री नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने बताया कि यह सभी खिलाड़ी अवध राइफल शूटिंग एकेडमी की ओर से आगामी दिनों में स्मॉल बोर इवेंट में अहमदाबाद व शार्ट गन प्रतियोगिता में पटियाला में प्रतिभाग करेगें।
यह भी पढ़ें: जानें भारत के सबसे खूबसूरत घाटों के बारे में, जहां हर व्यक्ति को एक बार जरूर जाना चाहिए
यह भी पढ़ें: पहली बार जंगली घास से बना पॉपकॉर्न, आखिर कैसे बना सबसे पसंदीदा स्नैक? जानिए इसकी कहानी