वैसे तो भारत में हर साल लाखो वैकेंसी निकलती हैं नौकरी के लिए, और उन लाखो वैकेंसी के लिए करोडो फॉर्म सबमिट किये जाते है। तमाम सालों के कठिन परिश्रम के बावजूद भी कइयों छात्रों को मायूसी हाथ लगती है। इनमें से कुछ छात्र परीक्षाएं ड्रीम जॉब पाने के लिए देते हैं तो कुछ देश के टॉप इंस्टीट्यूट में प्रवेश पाने के लिए। आज हम ऐसे ही भारत के 10 प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको हर छात्र के लिए उत्तीर्ण करना लगभग नामुमकिन सा है।
यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा:
भारत में यूपीएससी विभिन्न सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए हर साल इस परीक्षा का आयोजन करता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होती पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा चरण मुख्य परीक्षाऔर तीसरे चरण में साक्षात्कार होता है। इसमें हर साल लाखों लोग भाग लेते हैं, लेकिन पास होने वालों का प्रतिशत बहुत कम है। लाखों उम्मीदवारों में से केवल 0.1 से 0.4 प्रतिशत ही इस एग्जाम को क्रैक कर पाते हैं।
ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE):
भारत में पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर होने वाली परीक्षा के जरिए इंजीनियरिंग, तकनीक और विज्ञान के क्षेत्र में उच्च शिक्षा और अन्य सरकारी स्कॉलरशिप के रास्ते खुलते हैं। गेट में प्राप्त स्कोर तीन साल की अवधि तक मान्य होता है।ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट को गेट कहा जाता है। यह एक अखिल भारतीय परीक्षा है जो की इंजीनियरिंग और विज्ञान में स्नातक उम्मीदवारों की व्यापक समझ का परीक्षण करती है। गेट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के द्वारा आयोजित किया जाता है।
AIIMS PG Exam:
डॉक्टरी में PG Exam मेडिकल डायरेक्टर की पोस्ट के लिए होती है, जो कि किसी भी विषय में स्पेशलाइजेशन के लिए है। AIIMS की PG Exam काफी मुश्किल है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है इसमे सिर्फ 124 सिट ही है। इसमें 25% सीट Under Graduate student के लिए है और बाकी सीट आरक्षण वाले हैं। जनरल कैटेगरी को इसमें बहुत कंपटीशन करके अपने मेरिट पर 1 सीट हासिल करना होता है।
CAT:
CAT (Common Admission Test) का Exam IIM के लिए होता है। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थि भारत के टॉप मैनेजमेंट कोलेज में एडमिशन ले सकते हैं। यह एक्जाम ऑब्जेक्टिव टाइप का होता है, जिसमें कम समय में आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉब्लम सॉल्व करने होते हैं।
जेईई एडवांस:
जेईई एडवांस को पहले IIT-JEE के नाम से जाना जाता था। यह भारत में आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग कॉलेज प्रवेश परीक्षा है। IIT में पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए इसे क्रैक करना अनिवार्य है।इस परीक्षा में लाखों की संख्या में छात्र शामिल होते हैं, लेकिन मुश्किल से हजार बच्चे ही पास हो पाते हैं।
यूजीसी-नेशनल एलिजिबल्टी टेस्ट (नेट):
यह परीक्षा साल में दो बार होती है। इसमें चयनित कुछ उम्मीदवारों को रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट लेक्चररशिप मिलती है। यह परीक्षा देश भर में 83 विषयों में होती है।
चार्टर्ड एकाउंटेंट्स (CA):
CA भारत के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान द्वारा आयोजित तीन-स्तरीय परीक्षा है। स्टूडेंट कई बार इस परीक्षा में भाग लेते हैं, क्योंकि एक बार में इसे पास करना बेहद मुश्किल है।एक औसत स्टूडेंट कम से कम चार बार में एग्जाम क्रैक कर पाता है।
नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA ):
भारतीय रक्षा सेवाओं के लिए होने वाली यह परीक्षा भी कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। इस परीक्षा से थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।
जीआरई परीक्षा(GRI):
जीआरई राज्य अमेरिका में अधिकांश स्कूलों के लिए प्रवेश परीक्षा है। यह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आयोजित की जाती है। ऑनलाइन परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है, इस मे 6 अलग वर्ग होते हैं, जिसमें विश्लेषणात्मक वर्ग, मौखिक तर्क वर्ग, मात्रात्मक तर्क वर्ग और अनुसंधान वर्ग होते है। ऑनलाइन परीक्षण कुछ क्षेत्रों में संभव नही है, इसलिए ऑफलाइन आधारित परीक्षा करवाई जाती है।
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट(CLAT):
देश में कानून की पढाई करने वाली 16 यूनिवर्सिटीज के लिए क्लैट परीक्षा कराई जाती है। इसमें छात्र कानून में स्नातक और स्नाकोत्तर की पढ़ाई करते हैं।
यह भी पढ़ें: Paramendra Mohan: जानिए आईएएस नतीजों को लेकर बिहार के छात्रों को क्यों दी जानी चाहिए बधाइयां…
यह भी पढ़ें: जानें हिंदू धर्म के अखाड़ों की कहानी, कैसे बनता है आम आदमी संत और महंत?