क्यों ट्रेंड हो रहा है Uninstall Hotstar? हॉटस्टार के नए शो ‘द एम्पायर’ को लेकर क्या है विवाद?
सोशल मिडिया पर हॉटस्टार के नए शो ‘द एम्पायर’ पर काफी विवाद हो गया है। विवाद काफी बढ़ गया है, लोग हॉटस्टार का बहिष्कार कर रहे हैं।
‘द एम्पायर’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आज यानी 27 अगस्त से स्ट्रीम हो रहा है। शो का निर्माण निखिल आडवाणी ने किया है और निर्देशक मिताक्षरा कुमार हैं। निखिल आडवाणी की यह सीरीज एक उपन्यास ‘एम्पायर ऑफ द मुगल – रेडर्स फ्रॉम द नॉर्थ’ पर आधारित बताई जा रही है जिसके लेखक एलेक्स रदरफोर्ड हैं। इसमें अभिनेता कुणाल कपूर के साथ डिनो मोरिया और शबाना आजमी हैं। यह सीरीज मुगल राजा बाबर की कहानी पर आधारित है। अब दिलचस्प बात यह है कि सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद ऐक्टिविस्ट विकास पांडे ने ‘हॉटस्टार’ से इसकी शिकायत की थी, जिसे ओटीटी ऐप के अधिकारियों ने खारिज कर दिया था।
ट्विटर पर शुक्रवार सुबह से #UninstallHotstar हैशटैग ट्रेंड हो रहा है। यूजर्स भड़के हुए हैं। ट्विटर पर इस ट्रेंड की शुरुआत बीजेपी नेता अरुण यादव ने की।
एक तरफ़ प्रभु श्रीराम जी का मंदिर बन रहा है, उसी समय आपके मोबाइल व टीवी /OTT पर मलेक्ष मुगल आक्रांता बाबर को हिंदुस्थान का भाग्यविधाता व सबसे बड़ा शासक दिखाया जाएगा.
मैं इसका पुरज़ोर विरोध कर रहा हूं एवं आपसे साथ देने की अपील करता हूं.#UninstallHotstar
— Arun Yadav 🇮🇳 (@beingarun28) August 27, 2021
सोशल मिडिया पर हॉटस्टार के नए शो ‘द एम्पायर’ पर काफी विवाद हो गया है। विवाद काफी बढ़ गया है, लोग हॉटस्टार का बहिष्कार कर रहे हैं और लोंगो से भी अपील कर रहे हैं की हॉटस्टार एप्लीकेशन को मोबाइल से हटाएँ। लोंगो का आरोप है कि हॉटस्टार की इस सीरीज में बाबर का महिमामंडन किया गया है।
#UninstallHotstar
Now it's Loud and Clear message to hotstar Netflix and movie sponsors if you will promote to Bollywood mafiya and Nepotism Franchises , we will not support you we will boycott you .#UninstallHotstar pic.twitter.com/aVa3QFpIsk
— Sanvikha (@Sanvikha2) August 27, 2021
वही योगी भारत नाम के वैरिफाइड अकाउंट से लिखा गया है कि शर्म आनी चाहिए हॉटस्टार। मेरे साथ ट्वीट और रीट्वीट करें।
Shame on Hotstar App .
Retweet And Repeat With Me #UninstallHotstar pic.twitter.com/IGTHlNb8cG
— भारत (@rakesh_bstpyp) August 27, 2021
सिर्फ ट्रेलर देखकर राय नहीं बनाएं:
एक ओर जहां ओटीटी ऐप के शिकायत अधिकारी ने विकास पांडे की मांग को खारिज कर दी है, वहीं इसके बाद से ही ट्विटर पर इस सीरीज का विरोध शुरू हो गया है। हालांकि, मेकर्स कहना है कि सीरीज में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। सिर्फ ट्रेलर देखकर यह मान लेना कि सीरीज में ‘बाबर’ को हीरो की तरह दिखाया गया है, गलत है।
यह भी पढ़ें: ‘जातिगत जनगणना’ क्या है? इससे फायदा होगा या नुकसान! जानिए सब कुछ
यह भी पढ़ें: भारत के महान जासूस व RAW के पहले निदेशक ‘चेल्लम सर’ की कहानी, वाराणसी से था गहरा नाता