ICICI ग्राहकों को ATM से मिलेगा 15 लाख का लोन
देश के अधिकतर शहरी और गांव के लोगों को घर, कार, शिक्षा और अन्य दूसरी चीजों के लिए लोन की जरूरत होती है।अब लोन लेने वालों के लिए खुशखबरी है। अब आप एटीएम से ही 15 लाख तक का लोन ले सकते हैं। देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ICICI Bank ने अपने पर्सनल लोन बिजनेस को बढ़ाने के लिए एक नई पेशकश की है। ICICI बैंक 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन अपने ATM के जरिये देगी। यह लोन चुनिंदा वेतनभोगी ग्राहक हासिल कर सकते हैं, भले ही उन्होंने इसके लिए पहले कोई आवेदन न किया हो।
बैंक पर्सनल लोन के लिए ग्राहकों का चयन करेगी
क्रेडिट इंफोर्मेशन कंपनियों से प्राप्त डाटा का इस्तेमाल करते हुए ICICI Bank पर्सनल लोन के लिए योग्य ग्राहकों का चयन पहले ही कर लेगा। ऐसे चुने हुए ग्राहकों को ATM में ट्रांजैक्शन पूरा करने के बाद स्क्रीन पर एक मैसेज मिलेगा, जिसमें पर्सनल लोन के लिए उनकी योग्यता के बारे में जानकारी दी जाएगी।
5 साल की अवधि के लिए 15 लाख का हो सकता है लोन
बैंक ने एक बयान में कहा कि यदि कोई ग्राहक पर्सनल लोन का विकल्प चुनता है, तो वह पांच साल की अवधि तक के लिए 15 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन हासिल कर सकता है। लोन की राशि तुरंत ग्राहक के एकाउंट में जमा कर दी जाएगी और ग्राहक अपने एटीएम के जरिये उसे निकाल सकेगा। बैंक ने यह सर्विस शुरू कर दी है।
लोन प्रोसेस पूरा होने से मिलेगी पूरी जानकारी
लोन प्रोसेस पूरा करने से पहले ग्राहकों को लोन की राशि चुनने के लिए विभिन्न विकल्प दिए जाएंगे। इसके बाद उसे प्रमुख जानकारी जैसे ब्याज दर, प्रोसेसिंग फीस और मंथली इंस्टॉलमेंट की जानकारी दी जाएगी।