दुनियाभर में कोरोना मामलों की संख्या 11.79 करोड़ के पार
दुनियाभर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11.79 करोड़ के पार पहुंच गई है, जबकि 26.1 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी दी।
यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामलों और मौतों का आंकड़ा क्रमश: 117,980,987 और 2,618,490 है।
अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित-
सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 29,150,068 मामलों और 529,102 मौतों के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
वहीं, 11,262,707 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है।
10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश-
सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक, 10 लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (11,202,415), रूस (4,302,726), ब्रिटेन (4,247,879), फ्रांस (4,022,400), स्पेन (3,178,442), इटली (3,123,368), तुर्की (2,821,943), जर्मनी (2,532,855), कोलंबिया (2,285,960), अर्जेंटीना (2,169,694), मेक्सिको (2,137,884), पोलैंड (1,828,313), ईरान (1,715,162), दक्षिण अफ्रीका (1,524,174), यूक्रेन (1,465,265), इंडोनेशिया (1,398,578), पेरू (1,380,023), चेक गणराज्य (1,351,195) और नीदरलैंड (1,148,836) हैं।
मौतों का आंकड़ा-
कोरोना से मौतों के मामले में ब्राजील वर्तमान में 270,549 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है, उसके बाद तीसरे स्थान पर मेक्सिको (191,789) और चौथे पर भारत (158,063) हैं।
इस बीच, 50,000 से ज्यादा मौतों वाले देश ब्रिटेन (125,222), इटली (100,811), फ्रांस (89,707), रूस (88,773), जर्मनी (72,658), स्पेन (71,961), ईरान (60,928), कोलंबिया (60,773), अर्जेंटीना (53,359) और दक्षिण अफ्रीका (51,015) हैं।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि पर दिखेगी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्य झलक, इस रास्ते मिलेगी भक्तों को मंदिर में इंट्री
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि से होली तक, व्रत-त्योहारों से भरा रहेगा मार्च, जानें किस दिन पड़ रहे बड़े पर्व
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]