संगीत पर काम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं : प्रियंका
गायन(music) में हाथ आजमा चुकीं स्टार अभिनेत्री व निर्माता प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि फिलहाल उनके पास गायन के लिए वक्त नहीं है और इसलिए उन्होंने पिछले कुछ समय से कोई सिंगल रिलीज नहीं किया है। उन्होंने हाल ही में आई अपने घरेलू बैनर के तले बनी मराठी फिल्म ‘व्हेंटिलेटर’ (2016) में भी गाना गया है। उनका पिछला सिंगल ‘आई कांट मेक यू लव मी’ 2014 में आया था।
प्रियंका ने संगीत से विराम लेने के बारे में पूछे जाने पर बताया, “ऐसा मैंने जानबूझकर किया है। जब आप संगीत से जुड़ते हैं तो इसके लिए आपको भरपूर समय की जरूरत होती है और उसे प्रमोट करने की काबिलियत भी। मैं अभिनय और निर्माण के क्षेत्र में काफी काम कर रही हूं, इसलिए मेरे पास संगीत पर काम करने के लिए पर्याप्त समय नहीं है।”
अपनी आगामी मराठी फिल्म ‘काय रे रास्कला’ के लिए शुक्रवार को आयोजित मीडिया सम्मेलन में अभिनेत्री ने कहा कि फिलहाल उनकी गाना गाने की कोई योजना नहीं है।
Also Read : सदन में मिले विस्फोटक की जांच करेगी NIA : योगी
प्रिंयका से जब आत्मकथा लिखने के बारे में पूछा गया तो पूर्व विश्व सुंदरी ने कहा कि फिलहाल उनके जीवन में बहुत सारे अध्याय बाकी हैं, लेकिन जो कोई भी उनके ऊपर किताब लिखना चाहता है, उसका शीर्षक ‘अनफिनिश्ड’ हो सकता है।
क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों जैसे पंजाबी, भोजपूरी, सिक्किमी, बांग्ला, असमिया फिल्मों पर काम करने के बाद प्रियंका अब हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों के निर्माण पर भी विचार कर रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)