एक 20 साल की युवती ने अपनी ही 15 साल की नाबालिग बहन को 2 साल पहले ड्रग्स और शराब पीना सिखाया। उसके बाद देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया। भोपाल पुलिस ने आरोपी बहन को गिरफ्तार कर लिया है।
2 साल में 6 लोगों ने नाबालिग के साथ रेप किया है। चाइल्डलाइन की टीम ने जब नाबालिग की काउंसलिंग की उसके बाद इस खौफनाक वारदात का खुलासा हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
पीड़िता क्लास 10 में पढ़ती है। पीड़िता ने बताया कि बड़ी बहन मुझे गाना सुनने के बहाने छत पर ले गई थी। वहां उसने पर्स से सिगरेट निकाल कर पीना सिखाया।
कई लोगों ने किया रेप-
उसके बाद वह हर रोज मुझे छत पर ले जाती थी। वहां मुझे गांजा और शराब पिलाने लगी। फिर नाबालिग बच्ची नशे की आदि हो गई। बड़ी बहन ने उससे कहा कि इन चीजों के लिए पैसे चाहिए। उसके बाद बहन पीड़िता को लेकर एयरपोर्ट के करीब एक घर में गई।
यहां उसकी मुलाकात आरोपी समीर उर्फ सुनील से करवाई। उसने पीड़िता का रेप किया और बदले में 2000 रुपये दिए। बड़ी बहन ने पीड़िता को दूसरे आरोपी गौरव त्यागी उर्फ गोल्डी के पास शांति नगर स्थित एक लॉज में भेजा।
गौरव ने मासूम के साथ कई बार रेप किया। जांच अधिकारी ने कहा कि लॉज मालिक और उसके दो बेटों ने भी पीड़िता से रेप किया है। उन सभी और गोल्डी ने इसके बदले बड़ी बहन को भुगतान किया।
पीड़िता ने चाइल्ड लाइन में काउंसलिंग के दौरान बताया कि उसका चचेरा भाई लॉज मालिक के बेटे का दोस्त था। उसे बहन के बारे में जानकारी मिली तो उसने भी फायदा उठाते हुए कई बार रेप किया है।
इस तरह खुला राज-
पीड़िता इसकी वजह से घर से गायब रहती थी। उसकी मां ने गायब रहने को लेकर जब सवाल किया तो वह आक्रामक हो गई। साथ ही मां के साथ दुर्व्यवहार करने लगी और फिर वह घर से चली गई।
मां ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। कुछ दिन बाद लड़की वापस आ गई और पुलिस से कहा कि वह दोस्तों के साथ बाहर थी। फिर नवंबर मां उसे चाइल्डलाइन ले गई। चाइल्डलाइन ने उसे आश्रय गृह भेज दिया।
यहां करीब एक महीने तक उसकी काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग के दौरान ही लड़की ने सारे राज खोले हैं। शनिवार को चाइल्डलाइन ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है। उसके बाद रेप, अपहरण और ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत 7 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें: देह व्यापार के दलदल से निकाली गई 72 लड़कियां
यह भी पढ़ें: शौक पूरा करने के लिए बनाई वेबसाइट, और कमाने लगे करोड़ों रुपए
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]