वैश्विक स्तर पर कोविड-19 मामले 7.48 करोड़ से अधिक हुए

0

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 7.48 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से हुई मौतें 16.6 लाख से अधिक हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को दी।

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने शुक्रवार को अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु संख्या क्रमश: 74,875,300 और 1,660,132 हैं।

अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित-

सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है। यहां संक्रमण के कुल 17,192,376 मामले और 310,424 मौतें दर्ज गई हैं।

कोविड के संक्रमण के मामलों में अमेरिका के बाद भारत का स्थान है, जहां 9,956,557 मामले और 144,451 मौतें दर्ज की गई हैं।

लगातार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या-

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,110,434), रूस (2,736,727), फ्रांस (2,483,524), तुर्की (1,955,680), ब्रिटेन (1,954,268), इटली (1,906,377), स्पेन (1,785,421), अर्जेंटीना (1,524,372), कोलम्बिया (1,468,795), जर्मनी (1,438,438), मेक्सिको (1,277,499), पोलैंड (1,171,854) और ईरान (1,138,530) है।

मरने वालों की संख्या-

वहीं कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील का स्थान है। यहां 184,827 मौतें दर्ज की गई हैं।

वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (115,769), इटली (67,220), ब्रिटेन (66,150), फ्रांस (59,733), ईरान (53,095), स्पेन (48,777), रूस (48,568), अर्जेंटीना (41,534), कोलंबिया (39,787), पेरू (36,858), जर्मनी (24,611), पोलैंड (24,345) और दक्षिण अफ्रीका (24,011) हैं।

यह भी पढ़ें: Coronavirus Wedding Guidelines : शादी की रस्मों के दौरान 30 व्यक्ति ही हो सकेंगे शामिल

यह भी पढ़ें: Corona Effect: देखिये कैसे क्वारंटाइन में रह रही अनुष्का बन गई नाई

[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More