Bihar Election 2020 : घर बैठे इस तरह जानें वोटर लिस्ट में अपना नाम और मतदान केंद्र, ये है तरीका
बिहार में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी।
बिहार में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर को होगी। राज्य में विधानसभा की 243 सीटों पर चुनाव होंगे।
ऐसे में आप तभी वोट डाल पाएंगें जब आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा। अगर आपके पास वोटर आईडी कार्ड न भी हो और वोटर लिस्ट में नाम है तो भी आप वोट डाल सकते हैं।
वोटर लिस्ट में नाम होने के बाद वोटर आईडी कार्ड न होने की स्थिति में आधार कार्ड, बैंक का खाता आदि से भी वोट डाल सकते हैं।
लेकिन अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप वोट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आप केवल दो मिनट में जान सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।
ऐसे करें चेक-
सबसे पहले भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://eci.gov.in) पर जाएं। बायीं तरफ सबसे ऊपर Menu दिखेगा।
इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Know Your Polling Booth पर क्लिक करना होगा।
अब नया पेज खुलेगा जिसमें Search by Details (विवरण द्वारा खोज) और Search by EPIC No (पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोज) मिलेंगे। इसमें पहले टैब में अपना नाम, पिता का नाम, उम्र जैसी जानकारियां भरकर सर्च करना होगा।
SMS से करें चेक-
चुनाव आयोग के मुताबिक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम चेक करने 1950 पर SMS करना होगा। मतदाता को अपने मोबाइल से SMS <ECI> space <EPIC No> लिखकर 1950 पर भेजना होगा। इसके बाद वहां से नाम कन्फर्मेशन की सूचना आएगी।
फोन नंबर से चेक करें-
चुनाव आयोग के मुताबिक मतदाता अपने फोन नंबर से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता को टोलफ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर कॉल कर चेक कर सकते हैं।
वोट देने से पहले अपने मतदान केंद्र को जानें-
वोटर हेल्पलाइन का इस्तेमाल करें।
www.nvsp.in पर जाएं।
<ECIPS>Space<EPIC NO> to 1950 पर SMS करें।
यह भी पढ़ें: बिहार के चुनावी मैदान में उतरी भोजपुरी की ये बोल्ड एक्ट्रेस, इस पार्टी के लिए मांगेंगी वोट
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]