माेदी जी ‘बाघ संरक्षित’ क्षेत्रों को बचाएं : रणदीप

0

बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ‘बाघ संरक्षित’ क्षेत्रों में सड़क निर्माण और अतिक्रमण(encroachment) को रोकने का आग्रह किया।

अभिनेता का कहना है कि इससे जानवरों के प्राकृतिक निवास स्थान को नुकसान होगा। रणदीप ने ट्विटर पर लिखा, “बाघ संरक्षित क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण और अतिक्रमण इन्हें हमेशा के लिए नष्ट कर देगा.. नरेंद्र मोदी, नितिन गडकरी (केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री)।” फिल्म ‘हाइवे’ के अभिनेता ने भविष्य में पानी को लेकर लड़ाई पर भी आगह किया।

रणदीप ने लिखा, “हमारे बाघ संरक्षित क्षेत्रों से 750 नदियां निकलती हैं। अगर इनका ध्यान नहीं रखा गया तो हम भविष्य में पीने के पानी पर लड़ेंगे, न कि जाति और धर्म पर।”

Also read : इजरायल दौरे पर मोदी, दोनों देशों में हुए ये समझौते

रणदीप इस समय ‘बैटल ऑफ सरगढ़ी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे हैं।

‘बैटल ऑफ सरगढ़ी’ यानी सरगढ़ी की लड़ाई 1897 में ब्रिटिश भारतीय सेना और अफगान ओराकजई कबायलियों के बीच तत्कालीन उत्तर-पश्चिम सीमांत प्रांत (अब पाकिस्तान में खबर पख्तूनख्वा) में हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More