इन बातों का रखें ख्याल, लंबी चलेगी आपके स्मार्टफोन की बैटरी
आजकल हम ज्यादातर समय अपने मोबाइल फोन पर ही बिताते हैं। जिंदगी के अधिकतर काम हम अपने मोबाइल फोन से ही करते है। फोन के ज्यादा इस्तेमाल से बैटरी भी बहुत खर्च होती है। लेकिन कुछ बातों को ध्यान में रख कर आप अपने फोन की बैटरी को सेव कर सकते हैं ताकि आपके फोन की बैटरी ज्यादा देर तक चलेगी।
लाइव वॉलपेपर न लगाएं-
मोबाइल फोन में लाइव वॉलपेपर का इस्तेमाल न करें। इससे फोन का डिस्प्ले हायर फ्रिक्वेंसी पर अपडेट होता है। लाइव वॉलपेपर बंद रखने से आपके फोन की बैटरी काफी हद तक सेव होती है।
फोन की ब्राइटनेस कम रखें-
ब्राइट स्क्रीन अधिक बैटरी कंज्यूम करती है। ऐसे में स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें।
ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले को बंद रखें-
फोन के इस फीचर से हम डेट, टाइम और बैटरी का क्विक लुक ले पाते है लेकिन इससे भी बैटरी जल्दी खर्च हो जाती है। ऐसे में ऐसे में इस फीचर को बंद या फिर पावर सेविंग में डाल दें।
लोकेशन और ब्लूटूथ बंद रखें-
आप अपने फोन में GPS और ब्लूटूथ को बंद रखें। इससे बैटरी काफी तेजी से खर्च होती है। अगर हो सके तो आप सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही ब्लूटूथ और लोकेशन ऑन करें।
बैकग्राउंड एप्स को बंद करें-
बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को बंद रखें। ये ऐप्स फोन को प्रोसेसर को काम में लगाए रखते हैं जिससे बैटरी खर्च होती है। बैटरी सेव करने के लिए आप बैकग्राउंड एप्स को बंद कर दें।
यह भी पढ़ें: एक ही IMEI नंबर के 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन एक्टिव, दर्ज हुआ केस
यह भी पढ़ें: मोबाइल फोन को बनाया हथियार, लड़ रहीं कोविड-19 से जंग
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]