सलमान के साथ डांसर धर्मेश, राघव पर्दे पर आएंगे नजर
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने जा रही फिल्म में डांसर व अभिनेता धर्मेश येलांदे(Dharmesh Yelande) और राघव जुयाल बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ नजर आएंगे।
धर्मेश ने मीडिया को बताया, “‘एबीसीडी-3’ की शूटिंग अगले साल होगी। रेमो सर उससे पहले सलमान भाई के साथ शूटिंग करेंगे। उन्होंने मुझसे और राघव से कहा ‘धर्मेश, तुम और राघव इस फिल्म का हिस्सा हो। मैं बाद में तुम लोगों के किरदारों के बारे में बताऊंगा।”‘
Also read : “मोदी और योगी सरकार में आम जनता की समस्याएं बढ़ी” : मायावती
धर्मेश ने सलमान के बारे में कहा कि कई लोग कहते हैं कि वह कोरियोग्राफर हैं और फिल्मों में बदलाव करने की मांग करते हैं, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। वह ऐसे डांस स्टेप्स की तलाश में रहते हैं, जिसे आम लोग भी आसानी से कर सके।
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले शो ‘डांस प्लस सीजन-3’ के प्रचार के सिलसिले में धर्मेश और राघव राजधानी आए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)