जानें क्यों, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ में अभिनय नहीं कर पाती ये अभिनेत्री?
अभिनेत्री आहाना कुमरा(Aahana Kumra) कई पुरस्कारों से नवाजी जा चुकी फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ का हिस्सा नहीं बन पाती। अलंकृता श्रीवास्तव निर्देशित और प्रकाश झा निर्मित फिल्म की कहानी चार ऐसी महिलाओं के बारे में हैं, जो खुलकर अपनी जिंदगी का लुत्फ लेना चाहती हैं।
शुरुआत में आहाना इस फिल्म का हिस्सा बनने का मौका लगभग खो चुकी थीं क्योंकि इसकी शूटिंग उसी समय होनी थी, जब वह टीवी श्रृंखला ‘युद्ध’ में काम कर रही थीं।
आहाना को फिल्म में काम करने से मना करना पड़ा, लेकिन तभी ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ की शूटिंग की तारीखें आगे बढ़ गईं।
आहाना ने अपने बयान में कहा, ” सौभाग्य ने साथ दिया और यह फिल्म मुझे फिर मिली! अलंकृता की कास्टिंग टीम के सदस्यों श्रुति और पराग ने मुझे फोन किया और पूछा कि क्या अगस्त में मेरे पास समय है और मैं जानकर हैरान रह गई कि अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं हुई है।”
Also read : शिवराज के गृह जिले में एक और किसान ने की आत्महत्या
अभिनेत्री ने बताया कि उन लोगों ने उनसे कहा कि वे अभी भी उन्हें फिल्म के लिए उपयुक्त मानते हैं, ेलेकिन उन्हें ऑडिशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा और आखिरकार उन्हें फिल्म में काम मिल गया।
‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ ने टोक्यो अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में ‘स्पिरिट ऑफ एशिया’ अवार्ड जीता और मुंबई फिल्म महोत्सव में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म के रूप में ऑक्सफैम अवार्ड जीता। यह फिल्म ग्लासगो फिल्मोत्सव में भी दिखाई जा चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)