वाराणसी: शव को एंबुलेंस ना देने पर डीएम सख्त | Banaras Bulletin
भागदौड़ की जिंदगी में अगर आपसे खबरें छूट जा रही हैं तो बनारस की हर बड़ी खबर को बनारस बुलेटिन (Banaras Bulletin) में फटाफट अंदाज़ में देखें…
स्टोरी-1
वाराणसी में तेजी से बढ़ता कोरोना का ग्राफ
संक्रमित लोगों के साथ मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ा
अगस्त के आखिरी हफ्ते में तांडव मचा सकता है कोरोना
वीओ–वाराणसी में कोरोना का ग्राफ तेजी बढ़ता जा रहा है। न सिर्फ संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है बल्कि मरने वालों का भी आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा आंकड़ों की अगर बात करें तो संक्रमित लोगों की संख्या 3300 तक पहुंच गई है वहीं अब तक 68 लोग अब तक जान गंवा चुके हैं। अगर एक्टिव मरीजों की बात करें तो इसकी संख्या 1484 है जबकि 1700 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। इस दौरान होम आइशोलेशन करने वाले कोविड के मरीजों को होम आइसोलेशन एप पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा ना करने पर लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। दूसरी ओर जिस तरह से शहर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, उसे लेकर लोगों में बेचैनी बढ़ने लगी है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कोरोना के आंकंड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी होने की आशंका है। अगस्त के आखिरी हफ्ते से लेकर सितंबर के दूसरे हफ्ते तक कोरोना के लिहाज से संवेदनशील समय बताया जा रहा है।
स्टोरी-2
शव को एंबुलेंस ना देने पर डीएम सख्त
डीएम ने अस्पताल प्रशासन को भेजा नोटिस
एंबुलेंस ना मिलने पर स्ट्रेचर से ही शव को पहुंचाया घर
वीओ—कोरोना काल में वाराणसी के अस्पतालों की लापरवाही सामने आने लगी है। कबीरचौरा अस्पताल में शव को एंबुलेंस ना देने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इस मामले को जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही सख्त हिदायत दी है कि आने वाले दिनों में इस तरह की घटनाएं ना हो। दरअसल कबीरचौरा अस्पताल में शुक्रवार को इलाज के दौरान एक कोरोना पेशेंट की मौत हो गई थी। लापरवाही का आलम ये था कि शव को ले जाने के लिए अस्पताल प्रशासन ने एक एंबुलेंस तक नहीं मुहैया कराई। थक हारकर परिजन स्ट्रेचर से ही शव को घर ले गए। सड़कों पर शव की इस दुर्दशा को देखने वाले एक छात्र नेता ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और उसे सोशल साइट्स पर अपलोड कर दिया। वाराणसी में सिर्फ कबीरचौरा ही नहीं बल्कि बीएचयू अस्पताल में भी लापरवाही की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है।
स्टोरी-3
राम की भक्ति में डूबी शिव की नगरी काशी
गंगा घाट पर विधि विधान से पूजा पाठ
रामायण और राम चरित मानस का अखंड पाठ शुरु
वीओ–अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन को लेकर वाराणसी में उत्साह देखा जा रहा है। शिव की नगरी राम भक्ति में डूब गई है। गलियों में जहां राम नाम की गूंज हैं वहीं घाटों पर लोग पूजा पाठ में जुट गए हैं। नमामि गंगे संस्था के कार्यकर्ताओं ने दशाश्वमेध घाट पर पूजन अर्चन किया। साथ ही अयोध्या में प्रस्तावित मंदिर के चित्र की आरती उतारकर, भगवान राम के प्रति अपनी आस्था दिखाई। लोगों ने प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान राम कोरोना रुपी महामारी का समूल नाश करें। गंगा घाट के अलावा शहर के कई अन्य हिंस्सों में रामायण और राम चरित मानस का अखंड पाठ शुरु हो गया है।
बाइट- राजेश कुमार, संयोजक, नमामि गंगे संस्था
स्टोरी-4
शिलान्यास तक चलता रहेगा काशी में अखंड रामायण पाठ
मंदिरों में शुरु हुआ है राम का पूजन अर्चन
मकसद है मंदिर निर्माण में किसी तरह की ना पड़े बाधा
वीओ–5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री राम जन्म भूमि की आधारशिला रखेंगे जिसके लिए पूरा देश उत्साहित है। वहीं काशी में मंदिर निर्माण में किसी तरह की कोई बाधा ना उत्पन्न हो इस वजह से अखंड रामायण का पाठ शुरू किया गया है जो शिलान्यास तक चलेगा। काशी में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। काशी के लगभग हर मंदिर पर अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है। गौरतलब है कि 500 वर्ष के इंतजार के बाद राम मंदिर बनने की शुभ घड़ी आई है। लिहाजा लोग उत्साहित हैं और किसी तरह का विघ्न ना पड़े इस वजह से भगवान की शरण में जाते हुए अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है।
बाइट- अरविंद सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता
स्टोरी-5
राम जन्मभूमि निर्माण तक जारी रहेगा रुद्राभिषेक
कैलाश मठ में होगा रुद्राभिषेक
उत्तर प्रदेश पत्रकार संगठन ने शुरु किया अनुष्ठान
वीओ–अयोध्या में राम के मंदिर के भूमि पूजन को लेकर हर तरफ उत्साह दिखाई दे रहा है। कोरोना काल में भले ही लोग अयोध्या नहीं पहुंच पा रहे हैं, बावजूद इसके लोग अपने घरों और शहर में ही धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन कर रहे हैं। वाराणसी में पत्रकार संगठन रुद्राभिषेक कराने जा रहा है। यह अनुष्ठान तब तक जारी रहेगा जब तक मंदिर निर्माण नहीं हो जाता है। इस बात की घोषणा उत्तर प्रदेश पत्रकार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने दी। यह अनुष्ठान कैलाश मठ में चलेगा।
बाइट—रघुवीर सिंह, अध्यक्ष, यूपी पत्रकार संगठन
यह भी पढ़ें: बजरंगबली के जीवित होने के ये हैं पुख्ता सबूत, जानकर उड़ जाएंगे आपके होश !
यह भी पढ़ें: अयोध्या में हर अतिथि को भेंट में दिया जाएगा चांदी का सिक्का
यह भी पढ़ें: अनुपम खेर ने की भतीजे की तारीफ, कोरोना से जंग में परिजनों का रखा था ख्याल