पुराने सामानों का सग्रंह रखती है ये अभिनेत्री
आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री रोज बर्न ने जो कपड़े 20 साल पहले पहने थे, उन्हें अभी भी संभाल कर रखा हुआ है। रोज का कहना है कि उन्होंने विंटेज कपड़ों के साथ ही हाईब्रो और लोब्रो कपड़ों को दो दशक से ज्यादा समय से संभाल कर रखा है। बर्न ने अपने निजी परिधान संग्रह के बारे को बताया, “हाइब्रो, लोब्रो और विंटेज, जो मेरे पास 20 साल से हैं।”
AlsoRead: अमेरिका की यात्रा नहीं कर पायेंगे इस देश के विदेश मंत्री
बर्न ने हालांकि पुराने कपड़े संभाल कर रखे हैं, लेकिन उनके पास ज्यादातर आधुनिक परिधान हैं।
उन्होंने बताया कि उनके पास फ्लोवी ड्रेस और सफेद स्नीकर्स भी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)