फिल्म ‘इंदु सरकार’का यह गाना हुआ रिलीज
गायक मुज्तबा अजीज नजा का कहना है कि फिल्म ‘इंदु सरकार’ में उनके द्वारा गाया ‘चढ़ता सूरज’ उनके दिल के बहुत करीब है, जिसे मूल रूप से उनके पिता अजीज नजा ने गाया था। ‘चढ़ता सूरज’ इसी नाम के एक मशहूर कव्वाली का रीमेक है।मुज्तबा ने अपने बयान में कहा, “यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है, क्योंकि मूल रूप से इसे मेरे पिता ने गाया है। जब मैंने पहले कभी इस गाने को गाया तो मैंने लोगों को इसे सुनकर मंत्रमुग्ध हो जाते देखा है। मैं उम्मीद करता हूं कि फिल्म में भी इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।”
AlsoRead: इलियाना डिक्रूज की ब्वॉयफ्रेंड संग कर रही हैं…
उन्होंेने कहा कि अनु मलिक (संगीतकार) और मधुर भंडारकर (निर्देशक) के साथ काम करना उनके लिए शानदार अनुभव रहा। नई पीढ़ी के लिए कव्वाली तैयार करने के दौरान मूल कव्वाली के भाव बरकरार रखने का ध्यान रखा गया है। फिल्म ‘इंदु सरकार’ 28 जुलाई को रिलीज होगी। फिल्म में तोता रॉय चौधरी, कीर्ति कुलहरी, नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)