इस अमेरिकी गायक ने माना की वह गायिका केटी पेरी को करता है फ्लर्ट
अमेरिकी गायिका केटी पेरी ने कहा कि ‘वन डॉयरेक्शन’ बैंड के गायक नियाल होरान हमेशा उनके साथ फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह केवल उनकी आया बनने के लिए ही तैयार हैं। 32 वर्षीय पेरी का मानना है कि उनके और होरान की उम्र के बीच का नौ साल का अंतर उन्हें कभी संबंध बनाने की अनुमति नहीं दे सकता।
AlsoRead: इलियाना डिक्रूज की ब्वॉयफ्रेंड संग कर रही हैं…
पेरी ने एक रेडियो शो में कहा, “मैं उसे हमेशा अपने पास देखती हूं, वह शायद मुझसे फ्लर्ट करने की कोशिश में रहता है, लेकिन मेरी स्थिति कुछ इस तरह की होती है कि ‘देखो, मैं तुम्हारी देखभाल कर सकती हूं। मैं तुम्हारी मां की तरह हूं’।” पेरी ने होरान की तारीफ करते हुए कहा, “होरान बहुत अच्छे हैं। मैं उन्हें पसंद करती हूं। मुझे लगता है कि हम किसी अन्य तरह से जुड़े हुए हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)