मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भतीजी ने एक शख्स के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है, जिसकी पहचान उन्होंने अपने चाचा uncle के रूप में की है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पीड़िता के एक बयान के हवाले से कहा, “मैंने अपने uncle के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है।
मात्र नौ साल की थी
यह घटना उस वक्त की है, जब मैं नौ साल की थी। मेरे माता-पिता का तलाक तब हुआ था, जब मैं दो साल की थी। पापा ने इसके बाद दूसरी शादी की, जिसके चलते मुझे अपनी सौतेली मां के साथ रहना पड़ा। मुझे बहुत परेशान किया गया। बचपन के उस दौर में मेरे लिए कुछ भी समझ पाना मुमकिन नहीं था, लेकिन जब मैं बड़ी हुई, तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे uncle ने मेरे साथ कुछ गलत किया था। उन्होंने मुझे गलत ढंग से छुआ था।”
जामिया थाने में शिकायत दर्ज
प्रकाशन के मुताबिक, शिकायत दिल्ली के जामिया पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।
इस खबर के लिंक को साझा करते हुए नवाज को तलाक के लिए अर्जी भेज चुकीं पत्नी आलिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “अभी कई चीजों का खुलासा होना है।”
पत्नी आलिया ने ट्वीट किया
आलिया ने ट्वीट किया, “यह तो महज शुरूआत है। मुझे पहले से ही इतना समर्थन देने के लिए ईश्वर का शुक्रिया। कई और खुलासे होंगे, जिससे दुनिया चौंक जाएगी। मैं इकलौती नहीं हूं, जिसने चुपचाप रहकर काफी कुछ झेला है। देखते हैं कि पैसे से कितना सच खरीदा जा सकता है और कितने लोगों को रिश्वत दी जाएगी।”
रेप का संगीन आरोप
भतीजी ने अपने uncle पर रेप का संगीन इल्ज़ाम लगाते हुए पुलिस में शिकायत में यह भी लिखा है कि वह काफी बचपन से इस इस चीज़ का शिकार रही है। जब वह छोटी थी तो इसके बारे में उन्हें ज्यादा मालूम नहीं था लेकिन जब वो बड़ी होती गई तो उन्हें गंदा टच महसूस होने लगा था। इस पूरी हरकत के बारे में उन्होंने अपने परिवार को भी बताया था लेकिन किसी ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया।
पत्नी बोली, भगवान का साथ मिल रहा
जिसके बाद नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने कहा,”ये तो अभी शुरुआत है। शुक्र है भगवान का कि मुझे पहले ही इतना सपोर्ट मिल गया है। अभी काफी खुलासा होगा, जो दुनिया को चौंका देगा कि मैं ही सिर्फ अकेली नहीं थी। देखते हैं कि पैसा कितना सच खरीद सकता है और कौन-कौन पैसा देकर खरीद सकते हैं।”
यह भी पढ़ें: जैसे-जैसे आगे बढ़ते गए, मौत पीछे छूटती गई!
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में बनारस के इस स्कूल ने पेश की नजीर, छात्रों से नहीं लेगा 3 महीने की फीस
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप हेलो एप्प, डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)